कुछ खबरें ऐसी होती हैं कि जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। विदेशों में अक्सर इस तरह की अतरंगी खबरें सामने आती रहती हैं। सोशल मीडिया के जमाने में इस तरह की खबरें वायरल भी हो जाती हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जनसत्ता इस वायरल कहानी की पुष्टि नहीं करता है।

शादी को लेकर अलग-अलग देशों में अलग-अलग मान्यताएं है, रिती-रिवाज हैं मगर हर जगह एक बात कॉमन है कि खून के रिश्ते में या सगे भाई-बहन की शादी नहीं हो सकती है। हर जगह ये देखा जाता है कि पति-पत्नी के बीच खून का रिश्ता ना हो। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं। मेडिकल साइंस कहता है कि इस तरह के रिश्तों में अगर बच्चे होते हैं तो उनमें जेनेटिक डिफेक्ट होते हैं।

अब जिस कपल की कहानी वायरल हो रही है वे एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते थे, दोनों की शक्ल भी मेल खाती थी, आदतें भी मिलती थी। जब दोनों पहली बार मिले थे तभी उन्हें एक कनेक्शन महसूस हुआ था और फिर वे एक-दूसरे के करीब आ गए, पहले वे रिलेशन में आए फिर लिव इन में रहने लगे। दोनों में बहुत प्यार था, दोनों साथ में खुश थे। दोनों में बॉन्ड अच्छा था और वे एक तरह सोचते भी थे। सब ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन उनके साथ एक तरह से धोखा हो गया और कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा।

दोनों एक-दूसरे के साथ खुश थे फिर जो वह उसकी कहानी लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 30 साल की लड़की ने कहा कि मुझे मेरे पैरेंट्स ने गोद लिया है। मेरी मुलाकात 6 साल पहले एक लड़के से हुई थी, दोनों को एक कनेक्शन महसूस हुआ फिर वे रिलेशनशिप में आ गए। वे कपल की तरह साथ में रहते हैं, सब सही चल रहा है। जिस लड़के से उसकी मुलाकात हुई थी उसे भी उसके माता-पिता ने गोद लिया है। दोनों एक-दूसरे के परिवार से मिलते भी रहते हैं।

एक दिन खुला राज औऱ सब बदल गया

एक दिन कपल ने DNA टेस्ट के लिए किट मगांई, इसकी रिपोर्ट एक महीने बाद आई। लड़की ने जब रिपोर्ट देखी तो उसके होश उड़ गए। उस दिन से सब बदल गया वह अपने पार्टनर से नजरें नहीं मिला पा रही। दरअसल, लड़की को पता चला कि जिसके प्यार में वह पागल है वह कोई औऱ नहीं बल्कि उसका सगा भाई है। यानी वे दोनों भाई-बहन निकले। लड़की का कहना है कि उनके बच्चे नहीं हैं क्योंकि वे इस पर सहमत थे। लोग कहते थे कि दोनों एक जैसे दिखते हैं मगर उसने कभी इस बात को सीरियस नहीं लिया।

वह कई दिनों तक वो सोचती रही एक दिन उसने अपनी यह बात अपने पार्टनर को बताई, जिसे सुनकर वे भी दंग रह गया। उसने कहा कि एक बार फिर टेस्ट कराते हैं, ताकि ये बात झूठ साबित हो सके। उसे इस बात पर यकीन नहीं कि वे भाई-बहन हैं, उसने कहा कि हो सकता है कि यह रिपोर्ट ही गलत हो। यह खबर Reddit पर एक बार फिर वायरल है।

Kerala MBBS Students Killed: ‘जब वह कार के पास पहुंचा तो एक छात्र ने उसका हाथ पकड़ लिया और मदद की गुहार लगाई और थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया।’