थाईलैंड के माए सोट क्षेत्र में एक गांव के लोग कुएं से आ रही खौफनाक आवाजों को सुनकर डर के साए में जी रहे थे। ये आवाजें इतनी खौफनाक थी कि वे दहशत में आ गए थे। गांव के लोगों ने कुएं के पास जाना भी छोड़ दिया था। कुछ दिनों तक तो लोगों ने अनदेखा किया मगर हर घंटे डरावनी आवाजें आने लगीं। इसके बाद सहमें गांव के लोगों ने पुलिस को बुलाने का फैसला लिया। पुलिस जब गांव में आई और कुएं के अंदर झांककर देखा तो उनके भी होश उड़ गए। पुलिस वाले भी दंग रह गए, उन्हें भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ, चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

दरअसल, लोगों को भूत-प्रेत की कहानियां सुनने में भले ही मजा आता है मगर डरावनी आवाजें सुनते ही वे सहम जाते हैं। कई बार तो लोग भूत-प्रेत की कल्पना कर लेते हैं और वहम की वजह से डर जाते हैं। थाईलैंड के माए सोट क्षेत्र में ऐसा ही कुछ हुआ, जिसकी वजह से गांव के लोग दहशत में आ गए। लोगों ने इस बात को इतना बड़ा बना लिया कि वे डर के साए में जीने लगे। अब मामला भी कुछ ऐसा था, क्योंकि गांव के कुएं के काफी डरावनी आवाजें आ रही थीं। इस कारण ही गांव के लोग डरे हुए थे। यह गांव थाई-म्यांमार सीमा के पास बसा है। रात के सन्नाटे में इस गांव के कुएं से अजीब आवाजें सुनाई देती थीं, आवाजें बंद होती फिर शुरू हो जाती। लोग इतना डरने लगे कि घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई कि क्या ये आत्माओं की आवाजें हैं? डर इतना बढ़ गया कि लोगों ने पुलिस बुला ली।

कुएं के अंदर देख पुलिस रह गई दंग

पुलिस ने हिम्मत दिखाई और जंगल की तलाशी लेने लगे, वे टॉर्च की रोशनी में पेड़-पौधों और झाड़ियां की छानबीन करने लगे। गांव के लोग सहमे खड़े थे, पुलिस कुएं के पास गई तो आवाजें तेज हो गईं। लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं। पुलिसवालों ने जब कुएं के अंदर देखा तो वे भी चौक गए, उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

दरअसल, कुएं के अंदर एक शख्स था, वह एक चीनी नागरिक था। जिसका नाम लियू चुआनयी , वह तीन दिन पहले एक हादसे के कारण कुएं में गिर गया था। उसके चेहरे पर थकान और तकलीफ साफ दिख रही थी। वह चिल्लाकर लोगों से अपनी जान बचाने के लिए मदद मांग रहा था।

हालांकि गांव के लोगों ने इसे भूत-प्रेत समझ लिया। वह तीन दिन से चिल्ला कर गांव वालों तक अपनी आवाज पहुंचाना चाह रहा था। हालांकि उसकी आवाज कुएं में गूंज रही थी इसलिए गांव के लोग डर रहे थे। पुलिस ने 30 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन कर उसे कुएं से बाहर निकाला, उसकी हालत नाजुक थी, हाथ की हड्डी टूट गई थी, सिर पर चोटें थीं, उसने तीन दिन से पानी नहीं पिया था। गांव के लोगों के लिए यह एक सबक था कि भूत-प्रेत की कल्पना कर वे डर में जी रहे थे।

Jeevansathi Viral Ads in Delhi: मेट्रिमोनियल साइट ने 90 के दशक के कुंवारे लोगों को टारगेट करते हुए अपना नया प्रचार अभियान शुरू किया है।