Viral Video: दोस्ती का तोहफा कर किसी को नहीं मिलता और जिसे सच्ची मित्रता नसीब होती है उसके जितना भाग्यशाली शायद ही कोई हो। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को भगवान कृष्ण औऱ सुदामा की दोस्ती की याद आ गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग दादा अपने दोस्त से मिलने के लिए उनके घर जाते हैं।
दरअसल, दादा जी को पता चलता है कि उनके दोस्त की सेहत खराब है, वे उनसे मिलने के लिए गांव से ककड़ी और खीरा लेकर जाते हैं। जब वे अपनी झोली लेकर अपने दोस्त के घर जाते हैं तो पता चलता है कि उनके दोस्ती का दुखद निधन हो गया है। यह सुनकर उनका दिल टूट जाता है औऱ वे वहीं धम से जमीन पर बैठ जाते हैं। वे दोस्त की तस्वीर के सामने फफक कर रो पड़ते हैं। लोग जब देखते हैं कि उनके झोले में खीरा और ककड़ी रखी है तो सभी की आंखें नम हो जाती हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इसे दोस्ती की मिसाल बता रहे हैं। एक दोस्त अमीर है और एक गरीब। वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटो में सात बार विधायक, चार बार मंत्री और एक बार सांसद बनने वाले राजस्थान के कद्दावर नेता स्व. नंदलाल मीणा जी हैं, औऱ उस तस्वीर के सामने जिस शख्स की आंखें नम हैं वे उनके बचपन के दोस्त हैं। वायरल वीडियो के अनुसार, जब अस्वस्थ थे तो उनसे मिलने उनके दोस्त आए थे और खेत से ताजा खीरे-ककड़ी साथ लाए थे, पर यहां आकर पता चला की उनके दोस्त अब दुनिया छोड़कर जा चुके हैं।
इस वीडियो को 23 मिलियन लोगों ने देखा है और पंसद किया है, वीडियो पर भावुक करने वाले कमेंट्स आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि आज के जमाने में ऐसे दोस्त मिलने मुश्किल है। ऐसी दोस्ती निभाने वाली ये आखिरी पीढ़ी थी।
आप भी देखें ये वायरल वीडियो-