बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के प्यार, समर्पण और जज्बे की भावना से भरा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला व्हीलचेयर पर बैठे एक युवक की उठने, चलने और मंच पर ले जाने में उसकी मदद कर रही है। युवक अपनी डिग्री हासिल करने के लिए वहां पहुंचा है। वीडियो को Mighty Duck नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस अकाउंट पर यह वीडियो 15 फरवरी 2017 को अपलोड किया गया था। इसी अकाउंट पर इस वीडियो को अभी तक 145,505,144 लोग देख चुके हैं, वहीं 1,766,755 लोग शेयर कर चुके हैं। इसके अलावा दूसरे अकाउंट्स पर भी इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है।
Mighty Duck फेसबुक अकाउंट पर वीडियो के साथ लिखा गया है, ‘एक सच्चा दोस्त आपकी कमजोरी जानता है लेकिन आपको आपकी मजबूती दिखाता है, आपके डर को महसूस करता है लेकिन आपके विश्वास को मजबूत करता है, आपकी चिंताओं को देखता है लेकिन आपकी आत्मा को मुक्त कर देता है, आपकी अक्षमताओं को पहचानता है लेकिन आपकी संभावनाओं को बल देता है-विलियम ऑर्थर’
वीडियो में व्हीलचेयर पर बैठा युवक क्रिस नॉर्टन हैं और उनकी मदद कर रही युवती उनकी गर्लफ्रेंड एमिली हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्टन को रग्बी खेलते हुए चोट लग गई थी। उसके बाद उन्हें लकवा मार गया। एमिली इस चोट के तीन साल बाद नॉर्टन की जिंदगी में आईं और उनके प्यार में पड़ गईं। एमिली अब साये की तरह हमेशा नॉर्टन के साथ रहती हैं। नॉर्टन का कहना है कि ‘मैंने सोचा कि इस दुर्घटना को एक अवसर में बदल सकता हूं, जिससे ज्यादा लोगों को प्रेरित कर सकूं और उन्हें मजबूत बना सकूं। मैंने मोटिवेशनल स्पीकिंग शुरू कर दी। मैने एक संस्था शुरू की ताकि मैं अन्य विकलांग लोगों की मदद कर सकूं।’
एक अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए नॉर्टन ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि मेरी कहानी ज्यादा लोगों तक पहुंच रही है। चोट के बाद मैंने खोजा कि कैसे दूसरों की मदद कर सकता हूं। हम सब लोगों में दूसरे लोगों की जिंदगी बदलने की ताकत है। मैं मानता हूं कि इसलिए हम यहां पर हैं। मैंने महसूस किया कि लोग मेरे लिए कैसे दया दिखा रहे हैं, क्योंकि मैं व्हीलचेयर पर हूं और मुझे संघर्ष करते हुए देख रहे हैं। हर किसी की जिंदगी में बहुत सारी दिक्कतें हैं। बहुत सारे लोग इन चीजों से जूझ रहे हैं और जिन्हें आप नहीं देख सकते, वे अकेले संघर्ष कर रहे हैं। मैंने अनजान लोगों, दोस्तों और मेरे परिवार के लोगों में दया देखी, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी।’

