आंध्र प्रदेश के एक विधायक ने टीवी पर दावा किया है कि उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) करने के लिए फिजिक्स और मैथमेटिक्स की पढ़ाई की थी। सत्ताधारी तेलुगु देशम पार्टी के विधायक जलील खान ने एक टीवी इंटरव्यू में अपनी शैक्षणिक योग्यताओं पर चर्चा करते हुए यह दावा किया। विधायक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कॉमर्स को लेकर जुनूनी थे और कभी चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहते थे, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कॉमर्स इसलिए पढ़ी क्योंकि फिजिक्स और मैथमेटिक्स में उनकी रुचि थी। इंटरव्यू लेने वाला रिपोर्टर ने खान को सही करते हुए कहा कि वह खुद बी.कॉम ग्रेजुएट है और उसमें फिजिक्स और मैथमेटिक्स नहीं पढ़ाई जाती। मगर खानी ने बड़े ही आत्मविश्वास से जवाब दिया कि उन्होंने बी.कॉम में विज्ञान की पढ़ाई की है। खान ने रिपोर्टर से कहा, ”किसने कहा कि बी.कॉम में वे (फिजिक्स, मैथमेटिक्स) नहीं पढ़ाए जाते?… अकाउंट्स मतलब फिजिक्स और मैथ्स नहीं? शायद आप भूल गए हैं।”
विधायक जी यहीं नहीं थमे। खान ने आगे कहा कि उन्होंने ‘मैथमेटिक्स में 100 में 100 नंबर” हासिल किए थे और वह अपने बचपन में इस विषय के महारथी थे। उन्होंने कहा, ”मुझे कैलकुलेटर की भी जरूरत नहीं पड़ती।” विधायक जी का यह वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उनका मजाक बना रहे हैं।
मैडी नाम के यूजर ने लिखा, ”यह तो कुछ भी नहीं है, जब मैं ग्रेजुएशन में एमपीसी बढ़ रहा था, मुझे इतिहास में 100 नंबर मिले और मेंढक चीरने की मेरी कला की खूब तारीफ हुई थी।” एम श्रीनिवास राव ने टीडीपी अध्यक्ष और सीएम चंद्रबाबू नायडू के संदर्भ में कहा, ”बॉस एमए (इकॉनमिक्स) हैं और उनके शिष्य बी.कॉम (फिजिक्स) हैं।” नायडू के पास अर्थशास्त्र में पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री है।
उनके इंटरव्यू का यह वीडियो रिपोर्टर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है। देखें विधायक जी का यह मजेदार वीडियो:
