सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आ रहा है। इसमें दिखाया गया है कि एक छोटी बच्ची अपने घर का गेट खोलती है ताकि वह घर के अंदर घुस सके लेकिन गेट खुलते ही इतनी जोर से हवा आती है कि वह लड़की दरवाजे के साथ हवा में उड़ जाती है। यह वीडियो यूएस के ओहियो प्रांत का है। पूरा वीडियो घर के बाहर गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लड़की की मां ने ही पोस्ट किया है। उन्होंने वीजियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे पता था कि बाहर हवा चल रही है, एक दम से मुझे मां शब्द सुनाई दिया वह भी अजीब सी आवाज में, मैंने देखा तो मेरी बेटी घर के गेट को पकड़कर हवा में लटकी हुई थी, लेकिन वह ठीक थी और हंस रही थी।’

यह है वीडियो में: इसमें दिखाया गया है कि एक काली सी रंग की गाड़ी किसी घर के बाहर आकर रुकती है और उसमें से एक महिला और उसकी बेटी बाहर निकलते हैं। महिला गाड़ी में से कुछ निकालने के लिए पीछे ही रुक जाती है और उसकी बेटी भागकर घर के दरवाजे पर पहुंच जाती है। उसके साथ में फोन जैसा भी कुछ वीडियो में दिखाई दे रहा है। तब ही थोड़ी तेज हवा चलने लगी है और बच्ची जिसके हाथ गेट पर होता है वह उसे ही पकड़कर लटक जाती है। उसे देखकर उसकी मां गाड़ी छोड़कर तेजी से उसकी ओर भागकर आती है।

सिर्फ फेसबुक से ही वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है। हालांकि, वीडियो को 500 के करीब ही लोगों ने शेयर किया। दस सेकेंड का यह वीडियो नौ मार्च को पोस्ट किया गया था।

देखिए वीडियो