Neha Kakkar Latest Video: नेहा अकसर फिल्मी गानों पर एक्ट करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं। उनके वीडियोज को लाखों में व्यूज मिलते हैं। नेहा ने इस बार भी एक वीडियो पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो में नेहा कक्कड़ नहीं बल्कि उनके पापा-मम्मी हैं जो अपनी ही बेटी के गाने पर एक्ट करते दिख रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा- मिलिए दुनिया के सबसे प्यारे पैरेंट्स से। मिस्टर एंड मिसेज कक्कड़ #Sorrysong पर पर्फॉर्म कर रहे हैं। वीडियो में नेहा के पापा मम्मी के बीच खट्टी-मीठी तकरार भी दिख रही है। नेहा की मम्मी बड़े प्यारे अंदाज में अपने पति से माफी मांग रही हैं। नेहा के पापा भी किसी मंजे हुए कलाकार की तरह एक्टिंग करते दिख रहे हैं।
ये वीडियो लंदन में थेम्स नदी के ब्रिज पर बनाया गया है। लंदन की सैर पर निकले मिस्टर एंड मिसेज कक्कड़ ने अपनी बेटी के लिए इस गाने को रिक्रिएट किया है। नेहा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो नेहा के फैंस को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो पर क्यूट और लवली जैसे कमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो को महज कुछ घंटों में ही लाखों में लाइक्स मिल चुके हैं।
बता दें कि इन दिनों नेहा कक्कड़ का ‘सॉरी सॉन्ग’ खूब छाया हुआ है। इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। नेहा कक्कड़ के साथ इस गाने को मनिंदर बुत्तर ने गाया है। मनिंदर बुत्तर ने इसे कंपोज भी किया है। गाने के कोरियोग्राफर हैं श्याम यादव तो वहीं इसके प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग हैं।