बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अकसर अपने बयानों या हरकतों से सुर्खियों में आने की कोशिश करती रहती हैं। जहां बीते कुछ दिनों से उन्होंने अपनी गुपचुप शादी की खबरों से मीडिया की सुर्खियों में जगह बनाई हुई है तो वहीं अब दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली की मौत पर ऐसा बयान देकर। अरुण जेटली के निधन पर अपने बयान के लिए राखी सावंत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि तुम कब ये दुनिया छोड़ कर जाओगी।
दरअसल देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। उनके निधन से जहां देशभर में दुख और गम का माहौल है, वहीं इस मौके पर राखी सावंत ने एक विडियो पोस्ट कर दिया, जिसपर खूब विवाद हो रहा है।
राखी सावंत ने अरुण जेटली के निधन पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘जेटली जी के निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूं..हालांकि मुझे 10 दिन पहले ही पता चल गया था कि जेटली जी का निधन हो गया है। ये बात मैंने सपने में देखी थी। मुझे इश्वरीय शक्ति प्राप्त है।’
अपने इसी दावे पर राखी सावंत जमकर ट्रोल हो रही हैं। राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग लिख रहे हैं कि सपने में देख के बताओ कि तुम कब मरोगी। वहीं बहुत से यूजर्स लिख रहे हैं कि ये औरत मीडिया में आने के लिए कुछ भी बकवास करती रहती है। वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें किसी के निधन पर तो अपनी हरकतों से बाज आने की नसीहत भी दे दी।
बता दें कि बीजेपी नेता अरुण जेटली लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। अपनी अस्वस्थता के चलते ही उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों से भी दूरी बना ली थी। उनके निधन से बीजेपी समेत देशभर के उनके तमाम प्रशंसकों में शोक का माहौल है। रविवार को दिल्ली के ही निगम बोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।