क्रिकेट के खेल में, मेजबान दर्शक मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम छोडते हैं। वह भी तब जब उन्हें लगता है कि उनकी टीम मैच हा रही है, मगर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 12 सितंबर की रात का नजारा किसी खेलप्रेमी के लिए हैरान करने वाला था। पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच टी20 मैच खत्म होने से पहले ही दर्शक मैदान छोड़ने लगे। मैच पर पाकिस्तान की शुरू से ही पकड़ बनी रही, आखिर में वह 20 रन से मैच जीता भी, मगर दर्शकों की बेरुखी भारी पड़ी। विश्व एकादश के खिलाड़ी पाकिस्तानी की धरती पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पुर्नजीवित करने आए हैं, उन्होंने ऐसे व्यवहार की अपेक्षा पाकिस्तानी दर्शकों से नहीं की होगी। इंडिपेंडेंटस कप का पहला टी20 शुरू होने से पहले ही सारे टिकट बिक चुके थे। गद्दाफी स्टेडियम पर ओपनिंग सेरेमनी में खचाखच भीड़ मौजूद थी।
विश्व एकादश के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उसके गेंदबाज पाकिस्तान को बड़ा स्कोर करने से नहीं रोक पाए। पाकिस्तान ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद बाबर आजम के बेहतरीन 86 रनों के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विश्व एकादश 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी।
एकतरफा मैच होने के बावजूद पाकिस्तानी दर्शकों को मैदान पर रुककर विश्व एकादश के खिलाड़ियों की मौजूदगी को सराहना चाहिए था। इसके अलावा उन्हें अपनी टीम का समर्थन करना चाहिए था, जिसने पहला टी20 जीता।
पाकिस्तान की खेल पत्रकार फज़ीला सबा ने ट्विटर पर मैच खत्म होने से कुछ घंटे पहले का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग बाहर निकलते दिख रहे हैं।
https://twitter.com/FazeelaSaba1/status/907649309612675072
सबा के वीडियो पर आई प्रतिक्रियाएं देखिए।
Avoiding traffic jam
— Maroof Ali Mohyuddin (@MaroofMohyuddin) September 12, 2017
They are going back q k 5bjy se stadium mai thy ab jb pta chlgya k Pak will win so parking ka b issue hoga tbi sb jldi gaye..
— Ministry of Jazbaat (@Aqibleo13) September 12, 2017
We're winning so why are they leaving ???
— Mohammad Hussain (MH) (@Mohamme33006405) September 12, 2017
WTH man ?????? Ye kia bdtamezi ha ???
— Aamenah Khan (@aamenah_khan) September 12, 2017
https://twitter.com/irfan_waris/status/907661665067585542
Its not a weekend and many of them have to go back home for early morning office. Parking difficulties and traffic making it difficult
— Muhammad Ali (@alilillah) September 12, 2017
सवा मीडिया बॉक्स में ही मौजूद थीं। उन्होंने वहां की तस्वीरें भी डालीं।
