मध्य प्रदेश के बालेश्वर धाम के पुजारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बालेश्वर धाम के पुजारी और कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पत्थर फेंकने वालों पर बुलडोजर चलाने की बात कह रहे हैं। पंडित धीरेन्द्र कह रहे हैं कि अब उन्हें भी एक बुलडोजर खरदीना है।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री वीडियो में कहते हैं कि “अगर तुम अभी नहीं जागे तो ये तुम्हें अपने गांव में भी भोगना पड़ेगा इसलिए निवेदन है कि सभी एक हो जाओ और पत्थर फेंकने वालों के घर पर बुलडोजर चलवा दो। कुछ दिन में हम भी बुलडोजर खरीदने वाले हैं और जो राम के काज पर, सनातनी महात्माओं, संतों और भारतीय सनातनी हिन्दुओं पर पत्थर चलाएगा और उसके घर बुलडोजर चलाएंगे।”

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आगे कहते हैं कि “सनातनियों के देश में अगर कोई राम नवमी पर पत्थर मार रहा है तो सभी हिन्दुओं जग जाओ, एक हो जाओ, अपने हाथ में हथियार उठालो और कह दो हम हिन्दू एक हैं। कब तक सरकार बुलडोजर चलाएगी?” सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पत्रकार अंशुल सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘महाराज जी, आप बुलडोजर चलाने की कह रहे हो लेकिन मेरा देश संविधान से चलता है।’ पत्रकार रोहिणी सिंह ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘इनके जैसे घृणित जोकर, पंडित और धर्मगुरु होने का दावा करके हिंदुओं का सबसे बड़ा नुकसान करते हैं। कम आईक्यू वाले, धर्माध, ठग के आगे कॉमेडी शो भी लुढ़क गये हैं।’ कृष्ण जीतू गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘महाराज अपनी दुकान चलाने के लिए अनाप शनाप बोले रहे हैं। आज हिंदू धर्म को इस तरह के बाबाओं और संतो से बचाने की जरूरत है। हिन्दू धर्म प्रेम, दया और भाईचारा सिखाता है। यही बात हम सब को हमेशा याद रखनी चाहिए।’

राखी अरोरा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘ये लोग भागवत पढ़ते-पढ़ते बुलडोजर क्यों याद करने लग जाते हैं। जो महिलाएं घर से भागवत सुनने आती हैं वो भी ये सीख कर जाती है कि कोई पत्थर मारे तो बुलडोजर मंगवानी है, पुलिस और प्रशासन के पास नहीं जाना।’ चंदन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उन्होंने सही कहा- पत्थर फेंकने से भी तो देश नहीं चलता होगा। महाराज जी को एक बार फिर ध्यान से सुनो। वो कह रहे हैं कि अगर कोई पत्थर फेकेगा तो बुलडोजर चलेगा। समझे।’

विपिन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘महाराज जी ये आपके ये वचन शोभा नहीं देते! स्मरण रहे कि आप प्रवचन कर रहे हैं प्रचार नहीं, आप एक महाराज है किसी पार्टी के प्रवक्ता नहीं।’ अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिस संविधान के तहत वो पत्थर मार रहे हैं, उसी संविधान के तहर बुलडोजर चला दिया जायेगा।’