फिल्म अभिनेता कमल हासन का साथ विवादों से छूटता नहीं दिख रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक शख्स को पब्लिक प्लेस में धक्का मारते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग लिख रहे हैं कि अगर रजनीकांत होते तो वह इस तरह की हरकत अपने फैन के साथ कभी ना करते। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि कमल हासन एक भीड़भाड़ वाले एरिये की किसी दुकान से बाहर आ रहे हैं। कमल हासन के साथ कुछ लोग और भी हैं। कुछ सुरक्षा कर्मी भी नजर आ रहे हैं जो भीड़ को नियंत्रित करने में लगे हैं। कमल हासन जैसे ही सड़क की तरफ बढ़ते हैं वैसे ही लोग उनसे हाथ मिलाने और उनके पास जाने के लिए बेकाबू हो जाते हैं। कमल हासन भीड़ को इशारों में कुछ कहते हैं तभी एक शख्स उनके पास पहुंचता है और उनके पैर छूने की कोशिश करने लगता है। उस शख्स को पास आता देख कमल हासन उसके चेहरे को कसकर धक्का दे देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।
कमल हासन की ये हरकत लोगों को पसंद नहीं आई। लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कमल हासन के फैंस लिख रहे हैं कि उन्हें इस तरह से बर्ताव नहीं करना चाहिए वो भी अपेन फैंस के साथ तो कतई नहीं। वहीं कुछ लोग इस घटना पर कमल हासन का बचाव करते भी दिख रहे हैं। ऐसे लोग लिख रहे हैं कि कमल हासन ने अपने फैंस के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने अपने फैंस के लिए ही फिल्मों में स्मोकिंग के सीन्स भी करने छोड़ दिये। ये बस एक वाकया था और इसे एक बुरा दिन समझ कर भूल जाना चाहिए।
This is the video of #KamalHaasan beating one of his fan in crowd. I bet #Rajinikanth would never do such activities. When you don't have tolerance & respect for crowd, you can no longer aspire to become leader. Now, he may also come with a puzzle tweet as a response to this. pic.twitter.com/EtIGsEP2gt
— Saiganesh (@im_saiganesh) November 25, 2017
Everybody has a bad day. So ignore .
— kathiravan selvamuth (@KSelvamuth) November 26, 2017
It just accident he never treat his fan like that
— Sharathkumar (@Sharath41209265) November 26, 2017