भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अपनी वाकपटुता और हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। कई बार देखा गया है कि टीवी डिबेट शो में वह अपनी वाक शैली से अपने विरोधियों को चित कर देते हैं। संबित पात्रा अपनी बातों में पैनेपन के साथ कई बार हास्य का भी इस्तेमाल करते हैं जो उन्हें फॉलो करने वालों को काफी पसंद आता है। शायद यही कारण भी होगा कि संबित बीजेपी की तरफ से न्यूज चैनलों के लगभग फेवरेट प्रवक्ता बन गए हैं। लेकिन इन्हीं सबके बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है जिसमें एनडीटीवी के रवीश कुमार उनपर बुरी तरह से खीझते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जो वीडियो क्लिप वायरल हो रही है उसमें संबित पात्रा बीजेपी की तरफ से रवीश कुमार के प्रोग्राम में सैटेलाइट के जरिए जुड़े हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ ही आम आदमा पार्टी के तब के प्रवक्ता रहे आशुतोष भी पैनल में हैं। क्लिप देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस डिबेट शो का विषय था केजरीवाल के निशाने पर अरुण जेटली।
वीडियो में दिख रहा है कि किसी बात का जवाब देते वक्त संबित पात्रा का फोन लाइन कट जाता है। इसपर संबित एनडीटीवी पर आरोप लगाते हुए कहते हैं- रवीश जी मुझे आपत्ति है कि बार-बार मेरे फोन लाइन को काट दिया जा रहा है और आपका पीसीआर भी सहयोग नहीं कर रहा है। इस पर रवीश कुमार नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि संबित जी ड्रामे की भी एक हद होती है। आप ड्रामा कर रहे हैं। आपको पता है कि टेलीविजन में सिग्नल कट जाता है फिर भी आप इस तरह से बोल रहे हैं।
शो के एंकर रवीश कुमार संबित पात्रा के आरोपों पर इतने झल्ला जाते हैं कि ये भी कहते दिख रहे हैं कि मेरे पास और कोई काम नहीं है क्या कि आपकी फोन लाइन काटते रहूं..। देखें वीडियो क्लिप जो वायरल हो रही है-
जब संबित पात्रा पर नाराज़ हुए थे रवीश कुमार। pic.twitter.com/jYLDIN4TKz
— Gutsy Voice (@GutsyVoice) October 1, 2019
बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से बीजेपी ने एनडीटीवी के डिबेट शो का हिस्सा बनना बंद कर रखा है। रवीश कुमार भी अकसर इस बात का जिक्र अपने सोशल मीडिया पोस्ट में करते रहते हैं।