नेपाल की खूबसूरती दिखाने वाली एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसमें 120 फोटोज को एक साथ जोड़कर नेपाल की अलग-अलग जगहों को दिखाया गया है। यह वीडियो ट्रेवल ब्लॉगर मीगन सुल्लविन ने बनाई है। दरअसल, मीगन ने नेपाल में 1-1 सेकेंड के 120 शॉट लिए। इसके बाद वीडियो बनाने के लिए उन सबको एडिट कर दिया। इससे यह शानदार वीडियो निकलकर आई। वीडियो में एवरेस्ट के तीन पासों को दिखाया गया है। इसके साथ ही मीगन ने उन लोगों की फोटोज भी लगाई हैं जिनसे वह ट्रिप के दौरान मिलती है। साथ ही उन्होंने वह लजीज खाना भी दिखाया है जो नेपाल में खाने को मिला। लेकिन मीगन ने पहली बार ऐसा नहीं किया है। उन्होंने अपनी हांगकांग की ट्रिप के दौरान भी ऐसी ही एक वीडियो बनाई थी। उनका यही तरीका उन्हें बाकी ट्रेवल ब्लॉगर्स से अलग बनाता है। मीगन और बाकी ट्रेवलर्स के बारे में एक बड़ा फर्क और भी है। दरअसल उनके अंदर घूमने का जज्बा इतना ज्यादा है कि 2015 में स्किन कैंसर का पता लगने के बावजूद वह दो हफ्ते के बाद ही सात अजूबों को देखने के लिए निकल पड़ी थीं। यह ट्रिप उन्होंने कुल 13 दिन में पूरी भी कर दी थी।
मीगन बताती हैं कि जिंदगी में उनका एक ही सिद्धांत है। उसके मुताबिक, वह बस वर्तमान में जीती हैं और खुलकर जीती हैं। अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा था, ‘अपनी जिंदगी के सबसे बुरे महीने के बीत जाने के बाद मैंने सोचा कि मैं अपनी जिंदगी किस तरीके से जी रही हूं। इसके बाद मेरे मन में बस यही बात आई कि मुझे जिंदगी में जो चाहिए उसे पूरा करने में मुझे रोकने वाला या वाली भी सिर्फ मैं ही हूं। मुझे पता था कि हमेशा ना ही वक्त होगा और ना ही पैसा। लेकिन ये बस बहाने हैं। तब से मैंने अपने तरीके से जीना शुरू कर दिया।’
इस तरह की और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
देखिए उनकी नजर से नेपाल को-