एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने योग गुरु बाबा रामदेव को ‘इंटरनेशनल व्यापारी’ कहकर संबोधित किया। मंच पर उस समय बाबा रामदेव भी मौजूद थे। बाबा रामदेव पहले कन्हैया को ‘इंटरनेशनल भिखारी’ कहकर संबोधित किया था। जब कन्हैया की बारी आई तो उन्होंने पहले बीजेपी के संबित पात्रा को घेरा, फिर बाबा रामदेव पर चुटकी ली। कन्हैया ने कहा, ”अभी बाबा जी कह रहे थे कि मैं इंटरनेशनल भिखारी हूं, और आप इंटरनेशनल व्यापारी हैं। आपने क्या बढ़िया से स्वदेशी की ब्रांडिंग की है।” कन्हैया यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे जवाब देते हुए कहा, ”आपने (रामदेव) कहा कि आपके पास दिमाग है, आप सोचिए। हमारे पास है, हम सोचेंगे। फिर आपके कहने पर पतंजलि का मंजन क्यों इस्तेमाल करेंगे।” इसके बाद कन्हैया ने फिर संबित पात्रा को नोटबंदी के मुद्दे पर घेरना शुरू किया। उन्होंने नोटबंदी के दौरान हुई मौतों के आंकड़े सामने रखते हुए केंद्र व नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया।
इससे पहले, कन्हैया ने संबित पात्रा को निशाने पर लेते हुए कहा, ”पात्रा जी बोले कि ये मां दुर्गा की धरती है, बेशक है। मां दुर्गा की जब पूजा होती है तो वेश्या के घर से मिट्टी लाई जाती है और समाज को बताया जाता है कि जिस देवी की तुम पूजा करते हो, उसी देवी का यह स्वरूप किस हाल में जिंदगी जीने को मजबूर है। ये पूरा सच है। आपने (पात्रा) कहा कि ये सुभाष चंद्र बोस की धरती है, बेशक है, ये कल्पता दत्त की भी धरती है। कि खड़ा होकर के उन लोगों ने कहा कि डिग्री नहीं लेंगे, गोली भी मारेंगे। तो हम जब सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे आपके ऊपर तो बोलकर करेंगे, छिपकर नहीं करेंगे।”
कन्हैया के जुबानी हमले:
बीजेपी के संबित पात्रा ने कन्हैया कुमार द्वारा बाबा रामदेव को ‘इंटरनेशनल व्यापारी’ कहने पर आपत्ति जताते हुए कहा, ”एक गरीब घर से उठा हुआ व्यक्ति, भगवा पहनकर, नंगा शरीर रहने वाला यह फकीर अगर इंटरनेशनल व्यापारी बन जाता है तो क्या परेशानी है।”
संबित पात्रा का जवाब देखें:
https://www.youtube.com/watch?v=MGpbrMJLYI0
पात्रा ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर उठाए गए सवालों पर कहा- ”क्या दुर्गा मां भी यही सोचती कि एक महिषासुर को मार दूंगी तो और भी आएंगे। और मोदी जी भी कहते कि बीएसएफ वाले.. आर्मी वाले कुछ मत करो..आतंकवाद थोड़े ही बंद हो जाएगा।”
यह वीडियो द टेलिग्राफ नेशनल डिबेट 2017 कार्यक्रम का है।
