बॉलीवुड के जंपिंग जैक कहे जाने वाले जितेंद्र को फिल्मों में हिंदी गानों पर डांस करते तो सबने देखा होगा। लेकिन शायद ही जितेंद्र कभी अंग्रेजी गानों पर झूम कर नाचते दिखे होंगे। 7 अप्रैल को जितेंद्र के जन्मदिन वाले दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस वीडियो में जितेंद्र अपनी को-स्टार जया प्रदा के साथ इंग्लिश सॉन्ग शेप ऑफ यू पर देसी अंदाज में थिरकते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसे फेसबुक पर वेटफीड नाम के पेज ने शेयर किया है। इस पेज से ही वीडियो को कम से कम 11000 लोग शेयर भी कर चुके हैं। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। वीडियो में जिस अंग्रेजी गाने शेप ऑफ यू पर हमारे जितेंद्र और जया नाच रहे हैं वो इसी साल जनवरी में रिलीज़ हुआ था। ये गाना इतना हिट हुआ कि इसके ढेर सारे स्कूफ भी बन गए। उन्हीं स्कूफ वीडियोजॉ की कतार का ये नया वीडियो है।

दरअसल वीडियो तो मवाली फिल्म के ‘उई मां…’ गाने का है लेकिन इसे एडिट करके बैकग्राउंड में शेप ऑफ यू को मिक्स कर दिया गया है। एडिटिंग का काम इतने सही तरीके से किया गया है कि ऐसा लगता है मानो सच में जितेंद्र और जया इंग्लिश गाने पर ही दिल खोल कर नाच रहे हैं।

आपको बता दें कि जितेंद्र और जया प्रदा की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट रही है। दोनों कलाकारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता आया है। इस बार भी इस स्पूफ वीडियो से ही सही पब्लिक ने दिखा दिया है कि अपने सुपरस्टार्स के लिए उनकी चाहत आज भी बरकरार है। इस वीडियो को फेसबुक सहित तमाम सोशल प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है।