भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जहां भी नजर आते हैं, सारी नजरें अपनी तरफ मोड़ लेते है। ऐसा ही कुछ हुआ शनिवार (11 नवंबर) को जब एक बार फिर हाथ में हाथ पकड़े ये जोड़ी साथ-साथ नजर आई। मौका था इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स का। जहां रेड कारपेट पर उतरी इस क्यूट जोड़ी के खूबसूरत अंदाज को सभी देखते रह गए। रेड पेंटसूट में दिखीं अनुष्का और उनके साथ ब्लू सूट में नजर आए कप्तान विराट कोहली की जैसे ही यह झलक सोशल मीडिया पर दिखीं, इस जोड़ी के प्रशंसक तो जैसे मारे खुशी से कूदने लगे।
सिर्फ विराट के प्रशंसक ही नहीं, बल्कि खुद विराट को अपनी यह नई फोटो काफी पसंद आई हैं और उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नई प्रोफाइल पिक्चर बनाया है। विराट-अनुष्का की इस एंट्री के कई फोटो उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। वैसे तो इस इवेंट में बॉलीवुड और खेल जगत की और भी कई हस्तियां थीं, लेकिन इस जोड़ी ने सारी लाइमलाइट लूट ली। इस दौरान क्रिकेटर जहीर खान अपनी मंगेतर सागरिका के साथ और आशीष नेहरा अपनी पत्नी के साथ नजर आए।
Dear Virat Kohli – Anushka Sharma,
Keep Slaying x pic.twitter.com/hKWCUWQiku— Natasha (@AliAliAliAlizeh) November 11, 2017
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और संजीव गोयंका ने सिंतबर में मिलकर नई दिल्ली में इन अवॉर्ड्स की घोषणा की थी कि वह भारतीय खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित करना चाहते हैं।
@AnushkaSharma & @imVkohli arriving at the Indian Sports Honour Awards #Virushka pic.twitter.com/8mbR5YCMYL
— Anushka Sharma News (@AnushkaNews) November 11, 2017
