हरियाणा की मानुषी छिल्लर द्वारा मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने के साथ ही भारत में 17 साल से पड़ा सूखा समाप्त हो गया। 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं और अब 17 सालों बाद मानुषी ने ये खिताब अपने नाम कर एक बार फिर पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की खूबसूरती का लोहा मनवाया है। मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली 6वीं भारतीय महिला हैं। ब्यूटी विद ब्रेन मानुषी के मिस वर्ल्ड का ताज पहनने का वीडियो इस वक्त हर जगह देखा जा रहा है। इस वीडियो के साथ ही एक और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ‘मोदी-मोदी’ चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो को जोस कोवाको के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस फर्जी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही मानुषी को मिस वर्ल्ड 2017 घोषित किया गया, वैसे ही ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए जाने लगे। कोवाको ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘मानुषी छिल्लर द्वारा मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने के वक्त का वीडियो जो कि ये पेड मीडिया आपको नहीं दिखाएगा।’
Video footage of Manushi Chhillar winning the Miss World 2017 pageant that these paid media won’t show you.. pic.twitter.com/FyTgzhUQOR
— José Covaco (@HoeZaay) November 19, 2017
इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी अगली स्पीच में मिस वर्ल्ड की जीत का भी क्रेडिट जरूर लेंगे। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि बीजेपी सपोर्टर्स इस फर्जी वीडियो को भी असली समझकर खुश हो रहे होंगे।
Modi will surely take credit for this Miss World win in the next speech.
— Tommy!! (@tommy_bytes) November 19, 2017
Now wait till modi bhakths circulate this as a real news one.
— Keerthi #Indira100 (@realkeerthi) November 19, 2017
BJP supporter Khush ho gya is fake video ko Dekh k sir
— Arshad (@imarsd) November 19, 2017
This is the best thing I have seen today.
— Shamsh Ansari (@shamsh_live) November 19, 2017
It should be Sachinnnn .. Sachin
— Nitish™ (@nitishtweets) November 19, 2017
बता दें कि मानुषी ने चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियां को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है। फर्स्ट रनरअप मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल और मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा को सेकेंड रनर अप बनाया गया। मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता प्यूटरे रिको की स्टेफनी डेल वैले नई विश्व सुंदरी को प्रतिष्ठित ताज पहनाया। मानुषी ने इस साल फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीता था। उनसे पहले प्रियंका चौपड़ा (2000), युक्ता मुखी (1999), डायना हेडन (1997), एश्वर्या राय (1994) और रीता फारिया (1966) ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।