पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है। इसमें एक कुत्ते को मरे हुए छोटे बच्चे के शव को ले जाते हुए दिखाया गया है। डेली मेल की खबर के मुताबिक, वीडियो पाकिस्तान का है लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि यह वहां की किस जगह का है। वीडियो में दिख रहा है बच्चा बहुत ही छोटा है। कुत्ता उसे अपने दांतों के बीच दबाकर सड़क पर गाड़ियों और मोटरसाइकिल के बीच से होते हुए भागा चला जा रहा होता है। हालांकि, बाद में उस कुत्ते ने उस बच्चे के मृत शरीर को सड़क के किनारे पर ही कहीं फेंक दिया। फिलहाल यह नहीं पता कि वह डेड बॉडी लड़के की थी या लड़की की। वीडियो में दिखाया गया है कि कुत्ता बॉडी को लेकर सड़क के बीच वाले किनारे पर चल रहा होता है। लेकिन शायद वह कैमरे से वीडियो बना रहे शख्स को देखकर डर जाता है और दूसरी साइड भाग जाता है। इसके बाद वह सड़क के दूसरे किनारे पर जाकर अपनी रफ्तार बढ़ाता है और वहां से निकल जाता है।

हालांकि, यह वीडियो पहला नहीं है। इससे पहले अरब के ओमान में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था। उसमें कुत्ता बच्चे को मुंह में लेकर भागता दिखाया गया था। हालांकि, उस मामले में बच्चा जिंदा था। उस बच्चे की जान भी बच गई थी। लेकिन इस मामले में बच्चा पहला से ही मरा हुआ था।

https://youtu.be/MxwdXzsZ4bc