टेलीविजन डिबेट में हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता संबित पात्रा समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर बुरी तरह भड़क उठे। पात्रा ने कहा कि आप ये हरा कुर्ता पहनकर उछलिए मत। सेकुलरिज्म के नाम पर आपने टीका लगा रखा है। ऐसा क्यों, यह मैं अच्छे से जानता हूं। यह मामला हिंदी चैनल आज तक के डिबेट से जुड़ा है। बुधवार (आठ अगस्त) को इस डिबेट का संचालन एंकर अंजना ओम कश्यप ने किया।

सपा प्रवक्ता इस दौरान बोले, “आज डेविड पात्रा (संबित) कितना खुश हैं! मुजफ्फपुर की जब बात हो रही थी तो मैंने कहा था कि उनका फोन नहीं मिलेगा। वह डिबेट में नहीं आएगा। क्यों कि जवाब देना होगा, हिंदू मुस्लिम नहीं हो रहा है। मैंने कहा देवरिया के मामले में डिबेट करा लो, वह नहीं आएगा। वह उस पर आएगा, जिस पर देश का विभाजन की बात होगी। कुलदीप सेंगर के मामले पर वह डिबेट में नहीं आए थे। आप उस डिबेट में आते हो, जिसमें धर्म की बात होती है।”

पात्रा ने इस पर कहा, “ये आएगा-आएगा क्या होता है? चैनल ने डिबेट कराई है, उन्होंने मुझे बुलाया है। आप कौन हैं बीच में चिल्लाने वाले? ये जन्म से ही हरा कुर्ता जन्म से ही पहनकर उछलते रहते हैं? ये सेकुलरिज्म दिखाने के लिए टीका भी लगाया है। यह क्यों लगाया है, मैं अच्छे से जानता हूं। हरे से हरियाली? इसलिए हरा पहनते हैं, इतने मूर्ख नहीं हैं भाई?”

सुनिए इसी पर आगे सपा प्रवक्ता ने क्या जवाब दिए-