सोशल मीडिया के होने से और फोन के डाटा रेट सस्ते होने की वजह से लोग फोन के वीडियो और फोटो लेकर कई चीजें प्रयोग करते रहते हैं।कभी कभी ऐसी चीजें काफी हिट हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसे ही लड़के की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह पीएम मोदी की नकल करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इस वीडियो में वह कुछ ऐसा कहता है कि लोग हंसने लगते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल , यह लड़का पीएम मोदी की तरह आवाज निकालकर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि कश्मीर मांगोंगे तो लाहौर छीन लेंगे और राहुल मांगोंगे तो केजरीवाल फ्री में देंगे। इस वीडियो में उसके आसपास खड़े लोग हंसने लगते हैं।
सुपरस्टार चौकीदार नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। लोग इसे रिट्वीट और लाइक कर रहे हैं।लोगों ने कमेंट किया है और वीडियो की तारीफ की है। बताते चले कि आजकल आप नेता अरविंद केजरीवाल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वह कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने मना कर दिया इसके बाद यही हश्र पंजाब में हुआ। गठबंधन के लिए बेकरार केजरीवाल के लोग खूब मजे ले रहे हैं।
Hahahahahahahaha Make it viral folks “Kejriwal Free Denge”pic.twitter.com/8XvcbBdhvK
— सुपरस्टार Chowkidars (@NagpurKaRajini) March 19, 2019
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार (10 मार्च) की शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी। देश में कुल 7 चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल, दूसरे चरण का 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का 6 मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। वोटो की गिनती 23 मई को होगी। जिसके बाद देश को नई सरकार मिल जाएगी।