सोशल मीडिया पर एक बच्ची का फनी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीता। बच्ची अपने माता-पिता को किस करते हुए नहीं देख सकती है और उनके किसिंग से ‘जलने’ लगती और रोती है। इस वीडियो को बच्ची के पिता ने अपलोड किया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही बच्ची के माता-पिता एक-दूसरे को किस करते हैं तो बच्ची उन्हें देखकर मुंह बना लेती है और रोने लगती है। जैसे ही मम्मी-पापा अलग होते बच्ची रोना बंद कर देती है। इसके बाद पिता ईला को किस करते हैं और अपना ध्यान बच्ची की तरह देते हुए कहते हैं ‘आर यू हैप्पी?’ माता-पिता ईला को किस करते हैं तो वह हंसने लगती है। एक बार फिर ईला के माता-पिता उसे परेशान करते हैं। पैरेंट्स जैसे से ही फिर से किस करते हैं तो छोटी सी बच्ची ईला फिर से रोने लगती है।

बच्ची की मां ने भी इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है। फेसबुक पर 4 अक्टूबर को शेयर किए इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन लोग देख चुके हैं। और 1. 35 लाख इसे शेयर कर चुके हैं। इस वीडियो को देखकर आप भी बच्ची के प्रति दुलार और ममता से भर उठेंगे। लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो में बच्ची के दुख और ईर्ष्या से भरे रिएक्शन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

वीडियो: देंखे कैसे माता-पिता के किस करने पर रोने लगती है क्यूट बच्ची