किसी जमाने में अमिताभ को अपना भाई बताने वाले अमर सिंह ने एक बार फिर से बच्चन परिवार पर करारा हमला बोला है। अमरसिंह ने राजयसभा सांसद जया बच्चन के एक भाषण को लेकर उनके परिवार पर जुबानी तीर छोड़े हैं। अमर सिंह ने बच्चन परिवार पर निशाना साधते हुए एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।
वीडियो में अमर सिंह कहते दिख रहे हैं कि, ‘एक अजीब माहौल है देश में। कल राज्यसभा में मेरी पुरानी साथी जो अब साथी नहीं हैं, महिलाओं के बारे में बड़ी पीड़ा से बोल रही थीं। कह रही थीं कि तकनीकी आंदोलन को आप नहीं रोक सकते हैं। पोर्नोग्राफी या चलचित्रों के गंदे परिदृश्य अगर आप टीवी पर देखते हैं तो रिमोट आपके हाथ में है, रिमोट दबा दीजिए सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी भी बेटी है।‘
वीडियो में अमर सिंह आगे कहते हैं कि, ‘तो कम से कम आप मां हैं, पत्नी हैं। मां और पत्नी के हाथ में सामाजिक रिमोट होता है। आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि जुम्मा चुम्मा दे दे न करें। आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि बारिश में भीगती नायिका के साथ आज रपट जाए तो न करें।‘
अमर सिंह यहीं नहीं रुके। वो आगे कह रहे हैं कि, ‘आप अपनी पुत्रवधू को क्यों नहीं कहतीं कि ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में जो परिदृ्श्य उन्होंने किए हैं वो न करें। आप अपने बेटे अभिषेक को क्यों नहीं कहतीं कि यश चोपड़ा की धूम में नायिका लगभग नग्न हो जाती है, वो ऐसे दृश्य ना करे। उन दृश्यों को देखकर युवाओं के मानस पटल पर क्या अच्छा प्रभाव पड़ेगा?‘
अमर सिंह वीडियो में ये भी कहते दिख रहे हैं कि, ‘अब जब आप भाषण दे रही हैं सदन में तब आप ‘गुड्डी’ बन गई हैं। तो अब ‘कोशिश’ की गूंगी और बहरी बन गई हैं। पहले अपने घर में सुधार कीजिए। दिलीप कुमार, बिमल राय ने अपनी आंखों से प्यार दिखा दिया था। उसके लिए रपट जइयो और लिपट जइयो करने की जरूरत नहीं पड़ी थी। मधुबाला और दिलीप कुमार ये दिखा गए हैं कि प्यार दिखाने के लिए कपड़े उतारने और नग्न होने की जरूरत नहीं पड़ती। फिर भी आप सदन में भाषण देती हैं और हम लोग गधे की तरह सुनते हैं। सिर्फ इसलिए कि आप एक महिला हैं और तथाकथित सदी के महानायक की पत्नी हैं।‘

