जाने-माने एक्टर प्रकाश राज ने गुरुवार (एक नवंबर, 2018) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर उन्होंने पीएम के दो पुराने वीडियो पोस्ट किए। तंज कसते हुए राज ने उन्हें सुप्रीम लीडर बताया और सवाल दागा, “आप ही बताइए कि इसमें से आपका असली चेहरा कौन सा है।”

गुरुवार (एक नवंबर) को justasking (बस पूछ रहा हूं) हैशटैग के साथ ट्वीट कर वह बोले, “प्रिय, सुप्रीम लीडर…जिस राज्य में आपकी सरकार नहीं होती है, जब वहां पर कोई मानवीय त्रासदी होती है तो आप नफरत फैलाते हैं। लेकिन जब वैसा ही कुछ आपके विधानसभा क्षेत्र (वाराणसी) में होता है, तब आप मेलोड्रामा (नाटक) करते हैं। देश के नागरिक होने के नाते हम ये जानना चाहते हैं, आपका असली चेहरा कौन सा है? या फिर आपके पास कोई तीसरा रूप भी है।” देखिए आगे क्या हुआ वीडियो में-

उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक क्लिप अपलोड की थी, जिसमें पीएम के भाषणों के दो वीडियो थे। पहली क्लिप- 31 मार्च 2016 की थी, जबकि दूसरा वीडियो 15 मई 2018 का था। पहले वाले वीडियो में वह कोलकाता फ्लाईओवर गिरने की घटना पर बोल रहे थे। कह रहे थे- भगवान ने लोगों तक संदेश पहुंचाया कि जैसे यह पुल गिरा, ठीक वैसे ही इस सरकार के कारण बंगाल खत्म हो जाएगा।

अगले वीडियो में प्रधानसेवक ने वाराणसी में गिरे पुल को लेकर दुख जताया। कहा, “मेरे लोकसभा में इस हादसे के कारण कई लोगों की पुल के नीचे दबे, कई की जान चली गई। मेरी सीएम से बात हुई है। हम संभव मदद पहुंचा रहे हैं।” बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने पीएम या फिर बीजेपी पर हमला बोला हो। उन्होंने इससे पहले 17 अक्टूबर ट्वीट कर सीएम योगी को रीनेमिंग स्पेशनिस्ट बता दिया। उन्होंने लिखा, “इलाहाबाद से प्रयागराज…डियर रिनेमिंग स्पेशलिस्ट, क्या अपने स्लोगन ‘विकास’ का नाम भी बदलकर ‘विनाश’ करोगे, बस ऐसे ही पूछ लिया?”