सोशल मीडिया पर लोग नेताओं को ट्रोल करने से हिचकते नहीं है। कई बार तो एडिटेड फोटो और वीडियो शेयर कर नेताओं पर निशाना साधने की कोशिश होती है। हाल ही में पीएम मोदी के सामने खड़े उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का वीडियो शेयर कर उन्हें ट्रोल किया गया था। अब उपराष्ट्रपति ने सदन में इस पर प्रतिक्रिया दी है।

सदन में पहुंचते ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुझे आजकल यह भी देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं, किसके सामने झुकूं, फोटोग्राफर कहां से फोटो ले रहा है। कौन इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर कर देगा। कौन मेरी रीढ़ की हड्डी को तय करने लगेगा। मैं बता देना चाहता हूं कि झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैं यह नहीं देखता कि सामने कौन है। सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग बहुत सम्मानित हैं। कई बार बड़ी पीड़ा होती है, गिरावट की कोई सीमा होती है। बड़ा बुरा लगता है। सोशल मीडिया पर लोग उपराष्ट्रपति के बयान को खूब शेयर कर रहे हैं।

बता दें कि उपराष्ट्रपति का एक वीडियो शेयर कर उनपर तंज कसा गया था, ट्रोल किया गया था। कई नेताओं, पार्टी प्रवक्ताओं ने उनका वीडियो शेयर कर ट्रोल करने की कोशिश की थी। इस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ में राज्यसभा में सांसदों की मौजूदगी में यह बयान दिया है।

इससे पहले उपराष्ट्रपति ने महात्मा गांधी को महापुरुष और पीएम मोदी को युगपुरुष बताते हुए कहा था कि महात्मा गांधी ने सच्चाई और अहिंसा से हमें ब्रिटिशों की गुलामी से आजाद कराया था। प्रधानमंत्री मोदी ने हमें प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया, जिसे हम हमेशा देखना चाहते थे। उपराष्ट्रपति के इस बयान पर भी कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी।