क्या आपको भी घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर मिला है? क्या आपको भी सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करने के बदले हजारों रुपए कमाने का लालच दिया गया है? अगर आपको ये ऑफर मिला है तो आप सावधान हो जाइए। एक शख्स इसी लालच में आकर अपने लाखों रुपए गंवा चुका है। कैसे एक व्यक्ति को 100 रुपए की लालच में लाखों रुपए का चूना लगा गया, इस खबर आप यही पढ़ेंगे।

घर बैठकर पैसा कमाने का मिला था ऑफर

गुजरात के वडोदरा के रहने वाले प्रकाश सावंत सीनियर एग्जीक्टिव है। उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस में लाखों रुपये की ठगी और धोखधाड़ी का मामला दर्ज कराया है। खबरों के अनुसार, शिकायत में उन्होंने कहा है कि मार्च महीने में उनके WhatsApp पर एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें घर बैठकर पैसा कमाने का ऑफर दिया गया। मैसेज करने वाली एक महिला थी, जिसने अपना दिव्या बताया था।

पहले तो दिए पैसे और फिर….

प्रकाश सावंत से कहा गया कि उन्हें इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक करना है, जिसके बदलने उन्हें प्रति लाइक 100 रुपए मिलेंगे। प्रकाश ने इसके लिए हामी भर ली। शुरुआत में लाइक करने के बदले उन्हें पैसे दिए गए। प्रकाश को जब दिव्या पर भरोसा हो गया तो उसने एक ग्रुप में ऐड कर दिया, जहां उनकी पहचान लकी नाम की महिला से हुई। लकी की तरफ से प्रकाश को यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करने का काम दिया गया, बदले में 500 रुपए मिले।

इसके बाद प्रकाश को एक स्कीम के बारे में जानकारी दी गई, जहां प्रकाश को एक हजार रुपए जमा करने के बाद 1300 रुपए और 10हजार के बदले 12350 रुपए मिले। प्रकाश को अब दिव्या और लकी पर भरोसा हो गया और स्कीम भी सही लगी। इसी बीच प्रकाश से 11 लाख 27 हजार रुपए जमा करने को कहा गया, जिसके बदले अच्छी रकम वापस करने का ऑफर दिया गया।

प्रकाश ने पैसे ट्रांसफर कर दिए लेकिन जब पैसे वापस मिलने की बारी आई तो उनसे और पैसे मांगे जाने लगे। सामने से पैसे देने से इनकार कर दिया गया। काफी कोशिश के बाद जब प्रकाश को पैसे नहीं मिले तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। अब पुलिस इस मामले की जांच करने वाली है।