उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने अपने ही पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। कलयुगी बेटे ने पिता को इस दौरान रस्सियों से बांधकर जमीन पर लिटा रखा था। पीड़ित उससे हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन बेटे को जरा सी भी दया न आई। वह उन्हें बुरी तरह डंडों से पीट रहा था और गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। पिटाई के दौरान पीड़ित का छोटा बेटा भी वहां मौजूद था, लेकिन वह भी उन्हें बचा न सका। घटना के दौरान पास में ही किसी ने इसका वीडियो बना लिया था, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्रूर घटना से जुड़ी इस क्लिप में आरोपी ने बाप-बेटे के संबंध को तार-तार कर दिया। पिता हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ा रहा था, जबकि उसका बड़ा बेटा उन पर तड़ातड़ डंडे बरसाए जा रहा था। यह रोंगटे खड़ कर देने वाला मामला यहां के कुशीनगर जिले का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नौका टोला इलाके में नुरूल इस्लाम उर्फ हत्थू सपरिवार रहते हैं। अधिक उम्र होने के चलते उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। यही वजह है कि करीब चार साल पहले उन्हें दोनों बेटों- मोनू व रहीम ने घर से भगा दिया था।

घर से निकाले जाने के बाद भी वह वापस लौट आते थे। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, मगर इस बार उनके बेटे अपना आपा खो बैठे। पिता जैसे ही घर पहुंचे तो मोनू उन्हें गालियां देकर दुत्कारने लगा। पिता ने विरोध में ईंट फेंकी तो बेटे ने उन्हें पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा।

हालांकि, इस दौरा छोटा बेटा उन्हें बचाने आया था, लेकिन बड़ा बेटा उस पर भी चिल्लाने लगा। आसपास के लोगों ने मामले में दखल इसलिए नहीं दी, क्योंकि गुस्से में बड़ा बेटा पड़ोसियों को भी गालियां दे रहा था। हंगामा बढ़ता देख किसी पड़ोसी ने आरोपी बेटे की इस हरकत के बारे में पुलिस को इत्तेला की, जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे अपने साथ थाने ले गए। हालांकि, पुलिस ने कुछ देर बाद दोनों भाइयों को छोड़ दिया था।