अरनब गोस्वामी ने अपना समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ ऑन एयर करने के बाद अब उनके साथी पत्रकारों से भी अपना चैनल खोलने की उम्मीद की जा रही है। राजदीप ने रिपब्लिक के सफल लॉन्च पर अरनब को बधाई देते हुए कहा, ”मेरे पुराने दोस्त अरनब और रिपब्लिक को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ज्यादा चैनल मतलब पत्रकारों के लिए ज्यादा नौकरियां। बस उम्मीद यही कि संख्या से क्वालिटी भी सुधरे!” इस ट्वीट पर एक यूजर ने जब वरिष्ठ टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई से कहा कि ‘आपको अपना न्यूज चैनल लाने की संभावनाओं के बारे में सोचना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आप बिना किसी राजनैतिक/कॉर्पोरेट प्रभाव के बेहद अच्छा करेंगे।’ तो इस पर राजदीप ने जवाब देते हुए लिखा, ‘2005 में एक शुरु किया था मगर उसे टेकओवर कर लिया गया। अब बिना बड़े पैसे के शुरु करना मुश्किल है।”
अरनब का चैनल 6 मई को लॉन्च हुआ। यह भारत का इकलौता ऐसा न्यूज चैनल है जिसे हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। चैनल के साथ-साथ इसकी वेबसाइट republicworld.com को भी लॉन्च किया गया है। चैनल के शुरू होने से पहले अरनब ने एक बयान जारी करके कहा था, ”सभी लोगों का शुक्रिया, रिपब्लिक उन सबके भरोसे का ही नतीजा है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रिपब्लिक फ्री टू एयर चैनल है। कश्मीर से कन्याकुमारी और नॉर्थ ईस्ट से गुजरात तक इसको फ्री रखा गया है।”
Started one in 2005 till it was taken over!! Now, tough to start without big money! https://t.co/TGVH39sReU
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) May 7, 2017
अरनब गोस्वामी ने पहले दिन पहले शो में देश के जाने-माने राजनेता और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर खुलासा किया। अरनब ने अपने शो में लालू यादव और माफिया डॉन मोहम्मद शहाबुद्दीन (आरजेडी के पूर्व सांसद) के बीच रिश्तों का खुलासा किया। रिपब्लिक द्वारा जारी किए गए टेप्स में खुलासा किया गया है कि लालू प्रसाद यादव फोन पर शहाबुद्दीन के साथ बात कर रहे हैं, जिसमें दोनों के बीच अप्रैल 2016 में हुए दंगों को लेकर चर्चा हुई।
अरनब टाइम्स नाऊ के एडिटर इन चीफ थे। पिछले साल उन्होंने टाइम्स नाऊ छोड़ा था। तब अरनब ने ऐलान किया था कि वह अपना वेंचर लाएंगे।

