अमेरिका के टेक्सास के एक हाई स्कूल के छात्रों ने ऐसी शरारत की है जिसकी चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है। बच्चों की शरारत की वजह से कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, प्रशासन के होश उड़े हुए थे कि आखिर ये मामला क्या है? तमाम छानबीन के बाद यह जानकारी सामने आई कि बच्चों ने “फार्ट स्प्रे” का इस्तेमाल किया था, जो बेहद तेज दुर्गंध फैला रहा था।

दुर्गंध से बच्चों की बिगड़ी तबियत

कैनी क्रीक हाई स्कूल में तेज दुर्गंध के बाद हंगामा मच गया। गैस लीक की आशंका जताई जाने लगी लेकिन जांच पड़ताल के बाद सबकुछ ठीक पाया गया। दुर्गंध अधिक होने की वजह से बच्चों को घर भेज दिया गया। अगले दिन भी दुर्गंध थी लेकिन बच्चों को क्लास में बैठने के लिए कहा गया। दुर्गंध से परेशान होकर छ: बच्चों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

दुर्गंध का पता लगाने में असफल रहा फायर विभाग

बताया गया कि तेज दुर्गंध के बाद स्कूल को खाली कराया गया, फायर विभाग समेत कई कर्मचारियों को इसकी जांच करने के लिए बुलाया गया था लेकिन तमाम जांच करने के बाद भी फायर विभाग के कमर्चारी दुर्गंध के कारण का पता लगाने में असफल रहे। अग्निशमन अधिकारियों और जांच की टीम ने तीन दिनों तक दुर्गंध की जांच की और जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि यह छात्रों की शरारत है।

कैनी क्रीक फायर चीफ रेमंड फ्लैनेली ने बताया कि छह छात्रों को गंध से गंभीर सिरदर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कम से कम आठ अन्य लोगों ने बीमार महसूस करने की सूचना मिली थी। हालांकि सभी बच्चे ठीक हैं, सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन यह खबर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि पूछताछ में एक युवक ने अपनी शरारत स्वीकार कर ली, उसने माना कि वह फार्ट स्प्रे लेकर आया था। बता दें कि फार्ट स्प्रे एक अत्यधिक परेशान करने वाला, सहने ना लायक और तेज बदबूदार स्प्रे होता है। छात्र ने इसे ही स्कूल में स्प्रे किया था, जिसके बाद पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई थी।