अमेरिका की एयरफोर्स का एक शानदार वीडियो इन दिनों छाया हुआ है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे उनका एक प्लेन सेना की भारी-भरकम गाड़ियों को हवा से फेंकता है और वे मजबूत पैराशूट की मदद से बिना किसी नुकसान के जमीन पर उतर जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो 26 मई का है जिसपर लोगों की नजर अब पड़ी है। वीडियो में दिख रहा है कि प्लेन 5000 फीट की ऊंचाई से 8 गाड़ियों को फेंकता है। इन गाड़ियों को फौजियों द्वारा 18वें एयर फोर्स के बेस से प्लेन में लादा गया था। यह वीडियो अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में शूट किया गया है। वहीं पर इन गाड़ियों को फेंका गया था।

यह किसी युद्ध के लिए नहीं किया गया था। दरअसल, यूएस युद्ध की तैयारी करने के लिए ऐसा करता रहता है। इस वीडियो को एयरफोर्स के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था। हालांकि, हर बार गाड़ी सही सलामत ही नीचे आएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। यू-ट्यूब पर कई ऐसे वीडियो भी मौजूद हैं जिसमें दिखाया गया है कि गाड़ी नीचे फेंकते वक्त पैराशूट में कुछ दिक्कत हो जाती है और गाड़ी नीचे गिरते ही टुकड़ों में बिखर जाती है। वीडियो को देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे आसमान से गाड़ियों की बारिश हो रही हो। अफगानिस्तान में नाटो सेना द्वारा की गई कार्रवाई में इसका खूब इस्तेमाल किया गया था। देखिए वीडियो-

https://youtu.be/NaGvMk7lMU0