जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। हमले को लेकर भारत की जनता गुस्से में हैं और सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कह रही है। ताकि हमारा पड़ोसी देश दोबारा इस तरह की हरकत करने से पहले सोचे। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का है, जिसमें बीएसएफ के जवान ने पाकिस्तानी रेंजर्स को सटीक जवाब दिया।

वीडियो हुसैनीवाल बॉर्डर का है, जहा बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान दोनों देशों के सैनिक दोनों देशों के झंडे लेकर खड़े थे। इस दौरान दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं और पाकिस्तान रेंजर बीएसएफ जवान को कोहनी से मार देता है। बीएसएफ के जवान ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तानी रेंजर को एक के बाद एक तीन घूसे जड़े। इसके बाद सेरेमनी में मौजूद दोनों देशों के उच्च सैन्य अधिकारी बीच में आ गए और मामले को खत्म किया।

यह वीडियो इस साल जून महीने में सामने अााया था। हालांकि यह वीडियो कितना पुराना है, इसका पता नहीं चला है। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं और न ही सेना या बीएसएफ द्वारा इस वीडियो के संबंध में कुछ जानकारी दी गई है। उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव के समय वह वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि सेना मुख्यालय में हुए आतंकी हमले के मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने की बात कही जा रही है। हमले में कुल 19 जवान शहीद हुए हैं। वहीं जवाबी कार्रवाई में सेना ने मौके पर चार आतंकियों को मार गिराया था।