Deoria News: यूपी के देवरिया से हैरान करने वाली एक खबर सामने आ रहा है। यहां कथित तौर पर अपने शराबी पतियों से पेरशान होकर दो महिलाओं ने एक-दूसरे से शादी कर ली। इसका कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है?

चित्तौड़गढ़ के प्रिंसिपल और लेडी टीचर की अश्लील हरकत: कई बार समझाया, स्टाफ ने खोली ‘गंदी बात’ की पोल, और क्या पता चला?

मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, कथित तौर पर दोनों के पति शराबी थे, उन्होंने बहुत समझाने की कोशिश की मगर उन्होंने पीना नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं वे शराब पीने के बाद अपनी-अपनी पत्नियों को तंग करते थे। इसके बाद महिलाओं ने अपने-अपने पतियों को छोड़ दिया और फिर अलग रहने लगीं। दोनों ही महिलाएं किराये के घर पर रहती थीं। इसी बीच दोनों की सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई। दोनों मिलने-जुलने लगीं और धीरे-धीरे एक-दूसरे का सहारा बन गईं। दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होने लगीं। अब महिलाओं ने एक-दूसरे से मंदिर में शादी कर ली। दोनों ने बकायदा एक-दूसरे को वरमाला पहनाया और सात फेरे लिए। शादी के बाद कविता ने गुंजा को पति का दर्जा दिया और उसका नाम “बबलू” रख दिया।

यह शादी देविरिया के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में हुई, दोनों शादीशुदा महिलाओं ने अपने इस फैसले से सभी को चौंका दिया। समाज में लोग इस शादी की चर्चा कर रहे हैं। कई का कहना है कि यह क्या हो रहा है, कोई कह रहा है कि घोर कलियुग है तो कोई कह रहा है कि महिलाओं साहस दिखाकर मिसाल पेश की है।

दोनों महिलाओं ने क्या बताया?

गुंजा राची और कविता गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र की रहने वाली है। कथित तौर पर दोनों अपने शराबी पतियों से परेशान थीं। दोनों ने ही अपने पतियों से रिश्ता तोड़ लिया था। दोनों किराये के घर में रह रही थीं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। दोनों लगभग 5 सालों से एक-दूसरे की दोस्त हैं।

दोनों का कहना है कि हमारे बीच सच्ची दोस्ती और भावनात्मक जुड़ाव है, इसलिए हमने जिंदगी भर साथ रहने का फैसला किया है। शादी के बाद दोनों बहुत खुश हैं औऱ उनका कहना है कि वे गोरखपुर में साथ रहेंगी और काम कर खुद आत्मनिर्भर तरीके से जिंदगी को जिएंगी। दोनों का कहना है कि हम दोनों के अपनी मर्जी से शादी की है। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल है, खुद देखिए।