कठुआ और उन्नाव गैंगरेप को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में स्मृति के कुछ साल पहले की और हाल की फुटेज है। वीडियो के शुरुआती हिस्से में वह सड़क पर धक्के खा रही थीं, जबकि बाद की ताजा क्लिपिंग में वह अपनी गाड़ी में चुपचाप बैठ जाती हैं। मीडिया के सवालों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाती हैं। लोगों ने इसी वीडियो के आधार पर स्मृति के पहले और अब के रवैये में अंतर बताया। कहा कि पहले उन्हें रोकने के लिए धक्का देना और खींचना पड़ता था लेकिन अब वह रुकती ही नहीं हैं। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गैंगरेप के मामलों से देश इस वक्त दहला हुआ है। दोनों ही मामले सुर्खियों में छाने के बाद भी प्रधानमंत्री की इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। उल्टा पार्टी के कुछ नेता उल्टे-पुल्टे बयान दे रहे हैं।

गैंगरेप के मामलों पर मीडिया ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री की टिप्पणी चाही तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। बार-बार सवाल किए जाने पर भी वह चुपचाप अपनी कार में बैठकर वहां से निकल गईं। ऐसे में सोशल मीडिया ने अपनी कारस्तानी दिखाई। संवेदशनील मसलों पर चुप्पी को लेकर आलोचकों ने केंद्रीय मंत्री के एक पुराने वीडियो और अब की क्लिपिंग को एडिट कर एक वीडियो में तब्दील कर दिया।

यह वीडियो ‘अनऑफीशियल राफल गांधी’ नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया। साथ ही लिखा गया, “कितनी बदल गईं हमारी तुलसी। पहले तो धक्के से गाड़ी में रोकना पड़ता था। अब गाड़ी ही नहीं रोकती।”

क्या है कठुआ केस: जम्मू के कठुआ में 8 साल की एक बच्ची  10 जनवरी को अगवा कर ली गई थी। अगले सात दिनों तक उसे नशीली दवाएं दी गईं। भूखा रखा गया। फिर पुलिसवालों समेत कई लोगों ने उससे गैंगरेप किया। बाद में बच्ची को मार दिया गया। उसकी मौत सुनिश्चित करने और पहचान छुपाने के लिए उसका सिर पत्थर से कुचल दिया गया था।

उन्नाव मामले में यह हुआ: बीजेपी विधायक पर आरोप है कि उसने यहां रहने वाली नाबालिग लड़की से जून 2017 में रेप किया। पुलिस को शिकायत दी गई, जिसे स्वीकार नहीं गया था। बाद में मामला कोर्ट पहुंचा। उन्नाव में पीड़िता हर अधिकारी के पास गई, लेकिन उसे मदद न मिली। तीन अप्रैल 2018 को विधायक के भाई ने उसके पिता से मारपीट की। पुलिस हिरासत में इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल मामला सीबीआई के पास है और आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर  लिया गया है।