केंद्र सरकार के अधिकतर मंत्री सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, नरेंद्र मोदी सरकार के उन मंत्रियों में से हैं जो मीडिया से ज्यादा बात नहीं करते। ऐसे में शुक्रवार को एक हिंदी समाचार चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया तो लोगों को उनकी बातें पसंद आई। ट्विटर पर कुछ लोगों ने राठौड़ की तारीफ की तो उन्होंने विनम्रतापूर्वक सबको धन्यवाद दिया। अमित सिंह राठौड़ नाम के यूजर ने जब कहा कि ‘आपको सलाम है, निशाना अभी भी अचूक है’ तो केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया, ”हाहा… सैनिक हमेशा सैनिक ही रहता है। जय हिंद।” अभिषेक के ट्वीट पर राठौड़ ने कहा, ”आइए, इस सफर में साथ चलके एक नए भारत का निर्माण करते हैं।” रवि ने तारीफ में ट्वीट किया तो राठौड़ ने जवाब में लिखा, ”हिंदुस्तानी की यही तो परिभाषा है। हम सभी के लिए हिंदुस्तान ही सर्वप्रथम आता था, आता है और आता रहेगा। जय हिंद!”
राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भारतीय सेना की ‘ग्रेनेडियर्स’ रेजिमेंट में रहे हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शूटर रहे हैं। उन्होंने 2004 के ओलंपिक खेलों में ‘डबल ट्रैप’ इवेंट में रजत पदक जीता था। इसके अलावा कॉमनवेल्थ और एशियन खेलों में भी राठौड़ ने कई पदक बटोरे हैं। 2005 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री ने नवाजा था। 2013 में सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। 2014 के लोकसभा चुनावों में राठौड़ जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद चुनकर आएं। नरेंद्र मोदी ने राठौड़ को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया।
Ha ha…. once a soldier always a soldier. जय हिंद ? https://t.co/5cCF6dc2Jh
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) March 17, 2017
Thanks a lot! Bharat Mata ki Jai! Let us come together to build a nation of our dreams & aspirations with hard work, dedication & integrity. https://t.co/KVGp4hLdRv
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) March 17, 2017
आप का बहुत बहुत धन्यवाद! https://t.co/F2rNtCLVP1
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) March 17, 2017
जी बिलकुल।आइए, इस सफर में साथ चलके एक नए भारत का निर्माण करते हैं। #IAmNewIndia https://t.co/O0B9YFLpzY
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) March 17, 2017
Thank you 🙂 but I believe the questions were on point, relevant and sharp. https://t.co/hqlH3LGk4Z
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) March 17, 2017
Thank you! हिंदुस्तानी की यही तो definition है! 🙂 हम सभी के लिए हिंदुस्तान ही सर्वप्रथम आता था, आता है और आता रहेगा। जय हिंद! https://t.co/uoeFUeTKFj
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) March 17, 2017
Thank you 🙂 Nation is always, ALWAYS above any caste or religion. https://t.co/J4L6HiSgPR
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) March 17, 2017
हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी में छिड़े विवाद पर राठौड़ ने ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ पर जारी बहस पर कहा था कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी का रोना रोने वालों को सीरिया और सऊदी अरब की यात्रा पर जाना चाहिए।
उन्होंने कहा था कि ”जो लोग (देश में) अभिव्यक्ति की आजादी को दबाए जाने का रोना रोते हैं, उनके लिए मेरी सलाह है कि उन्हें सीरिया, सऊदी अरब या अमेरिका समेत किसी भी देश की यात्रा पर जाना चाहिए। (इन देशों की) यात्रा के बाद उन्हें फर्क का अहसास होगा।”
