‘नाटू नाटू’ गाना पिछले साल रिलीज होने के बाद से ही दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है। यह गाना एसएस राजामौली की आरआरआर फिल्म का था, जिसे ऑस्कर भी मिला था। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूक्रेन की सेना के जवान इस गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है और यूक्रेन की सेना का सामना रूस के सैनिकों से हो रहा है।
नाटू-नाटू गाने पर यूक्रेनी सैनिकों ने किया डांस
ट्विटर पर जेन फेडोटोवा (@jane_fedotova) ने यूक्रेनी सेना के जवानों द्वारा किए गए डांस का वीडियो शेयर किया है। एक्टर राम चरण और एनटी रामाराव जूनियर द्वारा किये स्टेप्स को यूक्रेनी सैनिकों ने दोहराने की कोशिश की है। इस गाने पर डांस के जरिये यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त किया, जिसके साथ वे पिछले साल फरवरी से ही युद्ध लड़ रहे हैं।
रूस के विरोध में किया ये डांस
वीडियो को शेयर कर जेन फेडोटोवा (@jane_fedotova) ने यूक्रेनी भाषा में लिखा कि “माइकोलाइव की सेना ने फिल्म आरआरआर के गाने #NaatuNaatu पर डांस किया है, जिसके मुख्य साउंडट्रैक ने इस साल ऑस्कर जीता। असल में यह गाना मुख्य ब्रिटिश अधिकारी के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त करने के लिए फरमाया गया था।” अब यूक्रेन की सेना ने रूस का विरोध करने के लिए यह डांस किया है।
एक यूजर ने लिखा,”रूस और यूक्रेन के बीच वार चल रहा है, पहले कोई गंभीर हल निकालो यार। बाद में हम सब मिलकर डांस करेंगे। सोशल मीडिया की ये सारी बातें बेकार हैं।” @airsachin यूजर ने लिखा, “दोनों देशों को टेबल पर बैठकर शांति से बातचीत फिर से शुरू करनी चाहिए, युद्ध में कुछ भी नहीं है। मासूमों की जान जा रही है। दोनों देश अच्छे हैं।”
एक यूजर ने लिखा, “भारत के लोग बस शांति चाहते हैं और दोनों को सपोर्ट करते हैं। आज के समय युद्ध नहीं ही होना चाहिए वरना विनाश हो जाएगा।” @Ajitraman27 यूजर ने लिखा कि ये वाकई बहुत अच्छा प्रयास है। लेकिन आपने लोगों में उतनी उर्जा नहीं दिखी। बहरहाल, ऑल द बेस्ट। @GopalMa18183368 यूजर ने लिखा कि मुझे यह विश्वास अच्छा लगा, सर उठाकर जीने का जज्बा प्रेरणादायक है। आप लोगों को मेरी शुभकामनाएं।
