Uber और ओला के आने के बाद सफर करना थोड़ा आसान हुआ है। जरूरत पड़ने पर हम ऑनलाइन बुक करते हैं और कुछ ही देर में हमारे पास गाड़ी आ जाती है। वैसे Uber और ओला को सुरक्षित माना जाता है लेकिन एक Uber ड्राइवर ने एक महिला यात्री के साथ ऐसी हरकत हरकत कर दी कि अब महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

भूमिका नाम की एक महिला डॉक्टर ने X पर Uber से शिकायत करते हुए लिखा, ‘उबर इंडिया, मैं आपके एक ड्राइवर के साथ हुए अनुभव के संबंध में अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करने के लिए ये पोस्ट लिख रही हूं। 19/10/2023 को मुझे यात्रा करने के बाद ड्राइवर से अजीब मैसेज मिले। इस घटना ने न केवल मुझे असहज महसूस कराया है, बल्कि सुरक्षा और संरक्षा संबंधी गंभीर चिंताएं भी पैदा कर दी हैं।’

Uber ड्राइवर ने महिला को किया मैसेज

भूमिका ने अपने X पोस्ट के साथ ही कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किये हैं, जिसमें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप्प पर मैसेज कर पूछा गया, ‘हेल्लो भूमिका, मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं, मैंने आपको उबर से ड्रॉप किया था।’ इस मैसेज का स्क्रीनशॉट्स शेयर कर भूमिका ने कहा कि उबर एक ऐसी जगह होनी चाहिए, जिसके ड्राइवरों पर महिलायें भरोसा कर सकें।

महिला ने अनुरोध करते हुए कहा, ‘इस ड्राइवर की पहचान करें और इसके खिलाफ कार्रवाई करें ताकि फिर कोई किसी महिला के साथ इस तरह की हरकत ना करे। इस घटना के बाद मुझे डर लग रहा था।’ भूमिका ने यह ट्वीट 20 अक्टूबर की सुबह किया था जिसके बाद से इसे करीब तीन लाख लोग देख चुके हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा, ‘यह डरावना है। ड्राइवर हमारा फोन नंबर और पता जानते हैं और हम उनके बारे में कुछ नहीं जानते। और, हमें उबर पर निर्भर रहने की जरूरत है। ये बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।’ @LekhakAnurag ने लिखा, ‘आपको तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। उबर के जवाब का इंतज़ार न करें। ये बहुत गंभीर मामला है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ड्राइवर का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था। ऐसे व्यक्ति को सभी ऐप्स से बैन कर देना चाहिए।’