सोशल मीडिया पर इस वक्त मलेशिया की एक मस्जिद के बाहर ‘सेक्सी डांस’ करती हुई दो लड़कियों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां मस्जिद के बाहर बनी बाउंड्री वॉल पर चढ़कर डांस कर रही हैं और वहां मौजूद कुछ लोग उनका वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में दिखने वाली मस्जिद मलेशिया के साबाह राज्य की राजधानी कोटा किनाबालू में स्थित है और यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डांस करने वाली दोनों लड़कियां भी पर्यटक ही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोकल मुस्लिम समूह के अंदर काफी गुस्सा है। फिलहाल मस्जिद की तरफ से वहां पर्यटकों के आने पर बैन लगा दिया गया है।

मस्जिद के चेयरमैन जमाल सकरान का कहना है कि विदेशी पर्यटकों के द्वारा जिस तरह की हरकत की गई है वह बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इसके साथ ही उन्होंने अस्थायी रूप से पर्यटकों के मस्जिद आने पर रोक लगा दी है। उनका कहना है कि ऐसा इस्लाम धर्म पवित्रता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से किया गया है।

फिलहाल दोनों महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है। स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर क्रिस्टीना लियू का कहना है कि इस मामले में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई दोनों लड़कियों के खिलाफ नहीं की जाएगी, क्योंकि उन्हें मस्जिद के नियमों की जानकारी नहीं थी। हालांकि मंत्रालय की तरफ से यह कहा गया है कि वह दोनों लड़कियों की पहचान जरूर करना चाहेंगे। लियू ने कहा है कि वह उन महिलाओं के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगी, लेकिन उनकी पहचान करके उन्हें यह जरूर बताना चाहेंगी कि साबाह में ‘मजा’ समझकर उन्होंने जो डांस किया है वह अपमानजनक है।

बता दें कि मलेशिया में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। मलेशिया में अन्य पर्यटन स्थलों के साथ ही साबाह की यह मस्जिद भी आकर्षण का केंद्र है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि साबाह में विदेशी पर्यटकों द्वारा अपमानजनक हरकत की गई है, इससे पहले भी साल 2015 में भी कुछ विदेशी पर्यटकों ने पॉपुलर पीक माउंट किनाबालू में न्यूड तस्वीरें खिंचवाई थीं। इन चारों को इसके लिए दोषी करार भी दिया गया था।