दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक वीडियो मैसेज जारी किया। इसका कैप्‍शन था, ‘आप कार्यकर्ताओं और भारत के आम नागरिकों के लिए मेरा संदेश।’ वीडियो में उन्‍होंने आम आदमी पार्टी से जुड़े हालिया विवादों की चर्चा की। साथ ही में यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उनसे इतने ज्‍यादा परेशान हो चुके हैं कि वे उनकी मौत चाहते हैं। बता दें कि केजरीवाल हाल के दिनों में मोदी को लेकर बेहद हमलावर रहे हैं। भ्रष्‍टाचार के मामले में मुख्‍य सचिव के खिलाफ चल रही जांच के दौरान सीएम दफ्तर पर पड़े सीबीआई छापा हो या कई आप विधायकों की गिरफ्तारी का मामला, केजरीवाल इसके लिए मोदी को जिम्‍मेदार ठहराते रहे हैं। केजरीवाल के वीडियो मैसेज के बाद सोशल मीडिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने उनकी आलोचना की तो कुछ इसी बहाने उन पर चुटकियां भी लीं।

वीडियो मैसेज में क्‍या कहा

केजरीवाल ने कहा, ”हमारे एक सांसद भगवंत मान को सस्‍पेंड करा दिया। सत्‍येन्‍द्र सिंह, मनीष सिसोदिया की जांच चल रही है।” केजरीवाल ने कहा कि ”लोग मुझसे कहते हैं कि आप हर बात के लिए मोदी जी को जिम्‍मेदार ठहरा देते हैं, लेकिन मैं यह समझना चाहता हूं कि यह सब कौन करा रहा है। अगर इनकम टैक्‍स, सीबीआई, दिल्‍ली पुलिस एक साथ पीछे पड़े हैं तो इनके ऊपर काेई तो मास्‍टरमाइंड होगा, यह मास्‍टरमाइंड कौन है? क्‍या वह अमित शाह हैं, या मोदी जी हैं या फिर PMO। ये सब एक साथ हैं। मोदी जी के कहने पर अमित शाह यह सब करवा रहे हैं।” केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘यह दमन किसी भी हद तक जा सकता है। ये कुछ भी कर सकते हैं, किसी को भी मरवा सकते हैं, मुझे भी मरवा सकते हैं।’

आम आदमी की आवाज दबा रहे नरेंद्र मोदी, मुझे मरवा भी सकते हैं: अरविंद केजरीवाल

टि्वटर पर यूजर्स की प्रतिक्रिया