जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तान की ओर से एक और नापाक हरकत सामने आई है। सोमवार (1 मई) की सुबह पहले सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हुए। दोपहर में भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने एक बयान जारी कर कहा कि सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता की गई है। सेना ने बयान में कहा, ”1 मई 2017 को कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट दो फॉरवर्ड पोस्ट्स पर पाकिस्तानी सेना की ओर से रॉकेट और मोर्टार फायरिंग की गई। साथ ही दो पोस्ट्स के बीच पैट्रोल ऑपरेटिंग पर बैट एक्शन भी किया गया। पाकिस्तानी सेना ने कायरानापूर्ण रवैया दिखाते हुए हमारे दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। पाकिस्तानी सेना का ऐसे नृशंस कृत्य का जल्द ही उचित जवाब दिया जाएगा।” यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। अधिकतर के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैं, जिन्हें इन सबके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रयाएं:
https://twitter.com/naren_shukla197/status/858990035407974400
इसका मतलब है कि पाकिस्तानी सेना भारतीय सीमा में घुसती है और हमारे जवानों के शवों को क्षत विक्षत करती है
— वेदप्रकाश जाट (@Vedsinver) May 1, 2017
परम बलिदान को प्रणाम.? https://t.co/8Vvlx0uB0s
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 1, 2017
हमारे सेना के जवानो के साथ बर्बड़ता पाकिस्तान ने नही हमारे देश के नासूर हूकुमरानो ने किया है। @AdityaRajKaul @PMOIndia @gauravcsawant https://t.co/bzP5U8S0HH
— Vairāgī (वैरागी) (@VairagiUvaaCH) May 1, 2017
सेना के जवानों के साथ बर्बरता । इसका माकूल जवाब देंगे। हमारी सरकार इसकी कड़ी निंदा करती ही, कसम से बढिया डायलॅाग है, जनाब ।
— YOGENDRA SINGH BISHT (@YOGENDRASB06) May 1, 2017
आज पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने किया सीजफायर का उल्लंघन.. 2 जवान शहीद ?
मैं देश नही झुकने दूंगा का मतलब बस चुनाव जीतना है ??#NarendraModi
— Bhanu Singh (@TheBhanuSingh) May 1, 2017
https://twitter.com/Rajeshk49882724/status/858989305259282432
फिरसे दो सैनिकों के पार्थिव शरीर आ रहे है। फिरसे सेना माकूल जवाब देने के अपने प्रण को दोहरा रही है। फिरसे नेता लोग हाई-लेवल मीटिंग में है..
— व्लादिमीर (@Vldiimir) May 1, 2017
शहीदों के शवों से फिर की पाक सेना ने बर्बरता ..@narendramodi जी हद्द हो गयी है , आप बस निंदा करिये..
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) May 1, 2017
मोदी जी से इतनी सारी उम्मीदे थी पर आज हमारे सेना के साथ ऐसे घटने होने पे सारी उम्मीद धरि रह गयी।। ठोक दो अब साले पाकिस्तान को अवकात धीखा दो
— Sujeet Soni (@sujeetsoniBJP) May 1, 2017
@MisaBharti
शहादत को सलाम..
सेना की बहादुरी पर हमें कोई सक नहीं,पर मोदी सरकार की पाक निति क्या है समझ से परे है..!!— अमित विश्वकर्मा (@AmitVis38110983) May 1, 2017
@narendramodi @arunjaitley ये पाकिस्तानी ऐसे नहीं मानेंगे, सर। पूरा देश साथ खड़ा है। सेना के आत्म सम्मान से कोई समझौता नहीं।खुली छूट। @adgpi
— …?????? (@TheLyingLama_1) May 1, 2017
आदरनी मोदी जी अब बहुत हो गय अब हम आपने सेना को शहीद नहीं होन देगे पाकिस्तान को जबाब
वेने का समय है— Rita Bhagat (@RitaBhagat6) May 1, 2017
मोदी जी अपनी नही तो देश की जनता की तो लाज रखो और कितना लज्जित करोगे हमे और हमारी सेना को?शर्म है ऐसे देश पर जो जनता और जवान की रक्षा न करसके
— A.RAMMURTI ?? (@atul_91) May 1, 2017
https://twitter.com/mananjain1008/status/858985083126128640
एसएसपी आर पांडे ने कहा, “सीमा पार से लगातार फायरिंग हो रही थी। फायरिंग से तीन जवान घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल हुए दो जवानों की बाद में मौत हो गई थी। मामले की जांच की जा रही है।” अर्द्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संघर्ष विराम का उल्लंघन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। हमले में सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 200वीं बटालियन के एक हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया, “सुबह साढ़े आठ बजे पुंछ जिले के कृष्णगाती सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ चौकी पर पाकिस्तानी चौकी की ओर से रॉकेट और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की गई।” अधिकारी ने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों ने प्रभावी तौर पर जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पिछले महीने सात बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।
