भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते है। अपने क्रिकेट करियर में गौतम ने कई गेंदबाजों को अपने बल्ले से छक्के मार-मारकर धोया है लेकिन अब वे अपनी संस्था एक आशा के जरिए कुछ करना चाहते है। इसके लिए गौतम ने एक शुरुआत की है कि वे अब रोज लोगों को भोजन कराएंगे जिसका वे कुछ भी शुल्क नहीं लेंगे। इसे लेकर गौतम ने तीन ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में एक फोटो डाली है जिसमें निशुल्क भोजन कराने का समय और जगह के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही गौतम ने लिखा है वर्ल्ड कप जीत लिया, आईपीएल जीत लिया, प्रतिद्वंदवियों को हरा दिया। अब समय दिल जीतने और भूख को हराने का।
इसके बाद उन्होंने लोगों को भोजन कराते हुए एक फोटो पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, दिल में सहानुभूति, हाथ में प्लैट है और लबों पर प्रार्थन कि कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए। इन दोनों ट्वीट के बाद गौतम ने एक वीडियो डाली और लिखा 365 दिन, 52 हफ्ते, 12 महीने, कई भूखें और एक आशा। गौतम गंभीर को इतना नेक काम करता देख लोग उनकी बहुत सराहना कर रहे है। गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए लोग उनके ट्वीट्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
Won World Cups, Won IPLs,beaten https://t.co/0aQ463XMdf time 2 win hearts & beat hunger. Community Kitchen #1 by Gautam Gambhir Foundation. pic.twitter.com/gVDP4Sc1b4
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 31, 2017
365 days, 52 weeks, 12 months, numerous hungers & Ek Asha #communitykitchen1 #ggf pic.twitter.com/12MDFEKtF5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 31, 2017
sir day by day u r winning my heart by doing some good deed for society wishing ur GGF will achieve new heights good luck sir
— PP (@PritamPrianshu) July 31, 2017
वाह सर आज हमे एक बार फिर गर्व हो रहा है you are great सर
— Ved prakash pal (@imvppal) July 31, 2017
@GautamGambhir Sir hats off to your passion, Your crave for doing good things,Just admire u as a good human being.. I wish to be like you..
— RAJ SEKHAR (@CaRaj2325) July 31, 2017
एक यूजर ने लिखा वाह सर आज हमें एक बार फिर गर्व हो रहा है आप महान हैं। एक ने लिखा सर दिन प्रतिदिन आप सोसाएटी के लिए अच्छे कार्य करके मेरा दिल जीत रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि गौतम गंभीर संस्थान उपलब्धियों की ऊंचाइयों तक पहुंचे। एक ने लिखा अगर भगवान सभी को आपके जैसा दिल दे तो दुनिया बहुत ही बेहतर हो जाएगी। एक ने लिखा सर आपके जज्बे को सलाम है, अच्छे काम के प्रति जुनून को देखकर आपकी प्रशंसा करता हूं और मेरी भी इच्छा है कि आपके जैसा बनूं। एक ने लिखा हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं। हमारी भी प्रार्थना है कि कोई भूखा नहीं सोएगा।