जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) का विज्ञापन अक्सर विवादित होता है, जो आम लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। कभी बड़ी अभिनेत्रियां जानवरों को बचाने की मुहिम के तहत शरीर से खून निकलते दिखाती हैं तो कभी उन जानवरों की तरह खुद को पिंजड़े में कैद दिखाती हैं। इस बार पेटा ने जानवरों के संरक्षण के प्रति लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि शाकाहारी खाना खाने से पुरुषों की मर्दानगी बढ़ती है। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि जो लोग शाकाहारी खाना खाते हैं, उनकी मर्दानगी बढ़ जाती है। उनके शरीर के सेक्सुअल पार्ट का ज्यादा विकास होता है। पेटा ने अपने इस विज्ञापन का हेडिंग दिया है, “पारंपरिक” मर्दानगी खत्म हो चुकी है। पुरुष यौन शक्ति का रहस्य वेजी (शाकाहारी खाना) है।” हालांकि, पेटा के इस विज्ञापन ने टि्वटर यूजर्स ने जमकर लताड़ लगाई।
एक यूजर ने कहा, “आप बीमार लोगों का समूह हैं। इस ग्रह पर लाखों लोग भूख से मर रहे हैं और यहां आप खाने की वस्तु का अनादर कर रहे हैं। उसे बर्बाद कर रहे हैं। क्या ऐसा करने से किसी गरीब भूखे बच्चे को खाना मिल सकता है।”
You are a bunch of sick people. There are millions of people starving on this planet and here you are disrespecting and wasting what could be a poor child’s meal by tying it onto your (much much much smaller) genitals thinking it makes you wiser men. Never donating to you again.
— Imam Mohamad Tawhidi (@Imamofpeace) January 16, 2019
एक अन्य यूजर ने कहा, “वे मानवता को बीमार और कमजोर चाहते हैं।”
They want humanity sick and weak. #meatheals
— CUCHI (@cuchiom) January 16, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैंने कई लोगों को उस विज्ञापन से नाराज होते हुए देखा है। बहुत बुरा लगा।”
I can see numerous men being offended by that commercial.
Very offended.— Snake Plushkitten: Escape from Twytter (@justplncate) January 17, 2019
बता दें कि कुछ साल पहले पेटा के एक विज्ञापन में दीया मिर्जा ने काम किया था। इस विज्ञापन में वे एक सांप की तरह नजर आयी थीं। उन्होंने कहा था, “एक जोड़ी जूतों या पर्स के लिए जिंदा जानवरों की खाला उतारना और मारना सही नहीं है। सांप तथा मगरमच्छ की नकली त्वचा का चुनाव कर आप इन जानवरों की हत्या किए बिना अपने सामान की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन में दीया के शरीर से खून निकलता दिखा था, जैसे कि अभी-अभी उनके शरीर की खाल उतारी गई हो।”