आप के वरिष्ठ नेता और संगरूर से सांसद भगवंत मान ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपनी मां की सलाह पर शराब छोड़ दी है। शराब छोड़ने के मान के संकल्प पर पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने उनकी सराहना की है। उनके संकल्प को आप नेता मनीष सिसोदिया ने टि्वटर पर शेयर किया। सिसोदिया ने लिखा, “बरनाला रैली में भगवंत मान ने एलान किया है कि 1 जनवरी से उन्होंने संकल्प लिया है कि वे अब शराब को हाथ नहीं लगाएंगे, उन्होंने मंच पर अपनी माताजी और पंजाब की जनता के सामने वादा किया कि अपना तन मन धन पंजाब की सेवा के लिए लगाएंगे।” इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा, “यह वादा पीने से पहले किया था या बाद में?”
यह वादा पीने से पहले किया था या बाद में?
— Divyam (@KickAssBadasss) January 20, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोई गल नही है जी, चरस और गांजा बहोत पिएंगे जी। इसमे क्या बात है जी। सिर्फ सर्फ शराब नहीं पिएंगे।”
कोई गल नही है जी, चरस और गांजा बहोत पीएन्गे जी. इसमे क्या बत है जी. सर्फ शराब नही पीएन्गे.
— Rajendra Kulkarni (@rajendrakul200) January 20, 2019
इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, “नशा मुक्तिकेन्द्र भेजा है क्या?”
नशा मुक्तिकेन्द्र भेजा है क्या
— पंडित Trinav (@nikil2804) January 20, 2019
रौशन नारायण नामक यूजर लिखते हैं, “ये भी ट्वीट कर के बताने की चीज है कि शराब नही पियेंगे। शराब न हो गया कि अमृत हो गया, जो चिल्ला चिल्ला के बता रहे हैं। जनता ने जिस काम के लिए चुना है, वो काम कीजिये।”
ये भी ट्वीट कर के बताने की चीज़ है कि शराब नही पियेंगे शराब न हो गया कि अमृत हो गया जो चिल्ला चिल्ला के बता रहे है जनता ने जिस काम के लिए चुना है वो काम कीजये
— Roushan Narayan (@roushan_narayan) January 20, 2019
दरअसल, मान ने बरनाला रैली में कहा, ‘‘मेरे राजनीतिक विरोधी अक्सर मेरे खिलाफ आरोप लगाते रहते हैं और कहते हैं कि भगवंत मान शराब पीते हैं और दिन-रात नशे में रहते हैं। भाइयों, जब भी मैं सोशल मीडिया पर अपने पुराने वीडियो देखता था तो मुझे दुख होता था, जहां मुझे बदनाम किया जाता था।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने एक जनवरी से शराब छोड़ दी है और उन्हें उम्मीद है कि वह अब जीवनभर शराब से दूर रहेंगे।
मान ने कहा, ‘‘ मैं स्वीकार करता हूं कि मैं कभी कभी शराब पी लेता था। लेकिन मेरे राजनीतिक विरोधियों ने मुझे बदनाम किया। आज मेरी मां यहां हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि लोग टेलीविजन पर मुझे बदनाम करते हैं, उसके बाद उन्होंने मुझसे शराब छोड़ने को कहा। अब वे लोग मुझे बदनाम नहीं कर सकते।’’
बाद में केजरीवाल ने अपने संबोधन में मान की प्रशंसा की और कहा कि शराब छोड़ने की उनकी प्रतिबद्धता ‘‘कोई छोटी बात नहीं है।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘मित्रों, भगवंत मान ने मेरा दिल जीत लिया। न सिर्फ मेरा, बल्कि उन्होंने पूरे पंजाब का दिल जीत लिया। नेता उनके जैसा होना चाहिए जो लोगों के लिए किसी भी प्रकार की कुर्बानी देने को तैयार हो। इतना बड़ा संकल्प लेना कोई छोटी बात नहीं है।’’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आज मादक पदार्थों के कारण पंजाब डूब रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में मादक पदार्थों के लिए सुखबीर बादल जिम्मेदार हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)