नोटबंदी के तीन महीने बीतने के बाद भी जहां लोगों को पैसे मिलने में समस्या का सामना करना पड़ रही है वहीं इस पर सियासत भी खत्म होती नजर नहीं आ रही है। बीजेपी इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश करने में जुटी है और कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक में इसका विरोध कर रही है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जंग जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार को नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “कैशलेस के नाम पर पूरे देश को लाइन में लगा दिया, डेढ़ सौ लोग बे मौत मर गए और खुद गूगल पर चुटकुले पढ़ते हैं क्या यही है उनका डिजीटल इंडिया।” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
एक यूजर ने दिग्विजय के ट्वीट पर निशाना साधते हुए लिखा- “जो इस शख्स 70 साल की उम्र में शादी करता है, वह देश के बारे में क्या सोचता है, उसे कम से कम एक बच्चे के बारे में सोचना चाहिए। देश के साथ खेलना बंद करो और ट्विटर पर बोलना भी। हम आपको आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में देख लेंगे।” एक अन्य यूजर ने लिखा- चच्चा इंडिया कितना ही डिजीटल क्यों ना बन जाए, आपको तो अम्रता जी के लिए बनानी चाय ही है, चाय बनाइये और वापस सो जाइये।”
गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए रात्रि 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों पर अवैध घोषित कर दिया था। सरकार ने अपने इस कदम के पीछे की वजह ब्लैक मनी और आतंकवाद की कमर तोड़ना बताया था। इनकम टैक्स विभाग को नोटबंदी के दौरान मिले आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 3-4 लाख करोड़ रुपये का कालाधन अलग-अलग बैंकों में जमा किया गया। आईटी विभाग दो लाख से ज्यादा रूपए जमा करने वाले खातों की जांच कर रहा है। कांग्रेस इसे सदी का सबसे बड़ा घोटाला बता रही है।
"कैशलैस के नाम पर पूरे देश को लाईन में लगा दिया
डेढ़ सौ लोग बे मौत मर गए
और खुद गूगल पर चुटकुले पढते हैं
क्या यही है उनका डिजिटल इंडिया "— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) February 15, 2017
काँग्रेस ने आपातकाल, सिक्ख दंगे, भोपाल गैस त्रासदी,भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण से भारत 100 साल पीछे धकेल दिया है,रे @digvijaya_28 निर्लज्ज!
— सत्यमेव जयते (@dineshkrray665) February 15, 2017
man who gets married at an age of 70, what he'll think abt our country. he should plan for a kid at least ??
— Rahul shukla (@rahul_shukla4u) February 15, 2017
? stop playing with our country n stop uttering shit over here Twitter. we'll see u in upcoming election in MP
— Rahul shukla (@rahul_shukla4u) February 15, 2017
.@digvijaya_28 चच्चा इंडिया कितना ही डिजिटल क्यों ना बन जाए ,आपको तो अम्रता जी के लिए बनानी चाय ही है चाय बनाइये और वापस सो जाइये ?
— _ममता_ (@Mamta_Sharma_) February 15, 2017
https://twitter.com/kavmayor/status/831687779348144128
काश आप भी उन डेढ सौ लोगों में होते!आपका पप्पू तो चुटकुलों का सिम्बल बन चुका है,अब लोग अपने बच्चों का नाम पप्पू नहीं रखते।
— ESSESSP (@sanga0123) February 15, 2017
https://twitter.com/neeta_pankaj/status/831720417584754688
ट्रेंडिंग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

