बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी को उनका किया गया एक ट्वीट उल्टा पड़ गया। इसको लेकर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी जिसके बाद ना सिर्फ ट्वीट डिलीट करना पड़ा बल्कि गलती मानते हुए एक और ट्वीट करना पड़ा। दरअसल स्वामी ने बुधवार को एक ट्वीट में यूपी चुनाव में मायावती की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से कर दी। उन्होंने लिखा, “मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में मायावती उसी तरह जीत दर्ज करेंगी, जिस तरह अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने की थी।”

स्वामी के इस बयान को सुन लोग हैरान रह गए। लोगों ने इस बयान पर आपत्ति जताई तो सुब्रमण्यम स्वामी को ट्वीट हटाना पड़ा। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने पिछले ट्वीट को गलती बताते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर किए गए मेरे ट्वीट में मैं नमो (नरेंद्र मोदी का नाम लेना चाहता था)। गलती से मैने मायावती का नाम ले लिया। गलती पर अफसोस है।” हालांकि कई लोगों के गले यह बात नहीं उतरी की इतना वरिष्ठ नेता इस प्रकार की भूल कैसे कर सकता है। उनके ट्वीट पर लोगों ने काफी मजाक बनाया। कई यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि “कहीं आज दिन में ही तो नहीं लगा ली?”

सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट। (Photo Source: Twitter)

पढ़ें लोगों के मजेदार जवाब:

https://twitter.com/AneesAhmed_18/status/831869169725558784

कई लोगों ने इसके पीछे कोई साजिश होने की बात कही:

https://twitter.com/geekwarrior01/status/831837202070065154

https://twitter.com/AbdulM_live/status/831859688153157632