रघुराम राजन ने शनिवार को यह एलान कर दिया कि वे दूसरी बार आरबीआई गवर्नर का पद नहीं संभालेंगे। राजन ने कहा है कि वे अब शैक्षिक कार्यों में वापस लौटेंगे। उनके इस एलान के बाद टि्वटर यूजर्स ने दुख और गुस्‍सा दोनों जाहिर किया। दरअसल, बीते काफी वक्‍त से बीजेपी के सीनियर नेता सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने राजन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। स्‍वामी ने आरोप लगाया था कि राजन ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को तबाह करने की साजिश रच रखी है।

READ ALSO: रघुराम राजन का आरबीआई गवर्नर के दूसरे कार्यकाल से इनकार, जेटली ने कहा- फैसले का सम्मान करती है सरकार

सोशल मीडिया यूजर्स ने राजन की विदाई की खबर पर तीखी प्रतिक्रिया दी। शनिवार रात तक #RaghuramRajan टि्वटर के टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक में शामिल हो गया। कुछ ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजन की जगह चेतन चौहान को नया गवर्नर बना देना चाहिए। वहीं, कुछ ने आफताब शिवदासानी का नाम सुझाया। कुछ ने राजन की उपलब्‍ध‍ियों को याद करते हुए केंद्र सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया।

टि्वटर यूजर्स की चुनिंदा प्रतिक्रियाएं