जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। अब्दुल्ला ने बताया कि नोटबंदी के कारण लोगों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नोटबंदी के बाद से पैसों के लिए एटीएम और बैंकों के बाहर लंबी लाइनें लग रही है। हालांकि सरकार ने निकासी की सीमा को बढ़ाकर लोगों को थोड़ी राहत जरुर दी है। उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा- नोटबंदी के कारण बहुत ज्यादा समस्या है जो सहजता से दूर होने वाली नहीं, मेरी बहन कल दिल्ली में एटीएम से पैसे निकालने के लिए 9 एटीएम पर गई। लेकिन किसी एक एटीएम में भी पैसा नहीं था।

एक शख्स ने अब्दुल्ला के ट्वीट पर रि-ट्वीट करते हुए लिखा- नकली नोट एटीएम में उपलब्ध नहीं है जो कि एक समय कश्मीर में कश्मीर में उपलब्ध रहता था। इसका जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने लिखा- नकली नोटों की समस्या देश में कहां नहीं है। मैंने जिक्र किया था कि वह (बहन) दिल्ली के 9 एटीएम पर गई। जब पिछली बार मैंने चेक किया था तो दिल्ली कश्मीर में नहीं था जनाब। Ashoke Pandit नाम के यूजर ने लिखा- यह आदत के रूप में है क्या, मेरा मतलब है कि जनाब कहना। अब्दुल्ला ने कहा- ओह हो कहो न, आदत से मजबूर मेरी बहन नकली करेंसी निकालने के लिए एटीएम की तलाश कर रही थी। हम सब एंटी-नेशनल है। यूजर ने इसका मजेदार जवाब देते हुए कहा- सही पकड़े हैं। इस पर हंसते हुए उन्होंने लिखा कि हम किसी ऐसे एंटी नेशनल एटीएम की जानरकारी दे तो ताकि मैं और मेरा परिवार वहां पहुंचकर उसे खाली कर सकें।

https://twitter.com/ashokepandit/status/816516024719839232

https://twitter.com/ashokepandit/status/816518545043587072

https://twitter.com/ashokepandit/status/816519769537056768