बॉलिवुड अभिनेता ओमपुरी की ओर से उरी हमले में शहीद जवान को लेकर दिए गए बयान पर बवाल शांत होते हुए नहीं दिख रहा है। पाकिस्तान के कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ओम पुरी ने कहा था कि क्या हमने फोर्स किया था उसे (उरी हमले में शहीद हुआ जवान) सेना में भर्ती होने के लिए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी उनकी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने पुरी के बयान को शर्मनाक करार दिया है। वहीं कुछ यूजर्स ने उनका मजाक बनाया तो कुछ के द्वारा उन्हें देश का गद्दार बताया गया। सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा बॉलिवुड में भी उनके इस बयान को लेकर विवाद उठने लगे हैं। अभिनेता अमुपम खेर ने ट्वीट कर कहा- ओम पुरी जी। मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन कल टीवी पर देश के सैनिक के बारे में मैं आपकी बात सुनकर दुख हुआ।
गौरतलब है कि ओम पुरी सोमवार को एक चैनल पर पाकिस्तानी एक्टर के भारत में काम करने को लेकर हो रही चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। इसी चर्चा के दौरान ओम पुरी ने पाकिस्तानी एक्टर के पक्ष में अपना मत रखा। चर्चा में एंकर की बातों का जवाब देते हुए ओम पुरी ने कहा कि आप लोग (भारतीय) कैसी घटिया-घटिया फिल्में बनाकर पाकिस्तान पर थूकते रहे हो, बेशर्मों। इसके बाद ओम पुरी ने कहा कि तुम लोग भारत और पाकिस्तान को इजरायल और फिलस्तीन बनाना चाहते हो। हिंदुस्तान में 22 करोड़ मुसलमान भाई रहते हैं इनके रिश्तेदार वहां रहते हैं और पाकिस्तान वालों के रिश्तेदार यहां रहते हैं। तुम उन्हें क्यों भड़काना चाहते हो। इसके बाद जब हाल ही में शहीद हुए एक सैनिक की शहादत के बारे में ओम पुरी को याद दिलाया जाता हैं तो इस पर वह कहते हैं कि क्या हमने फोर्स किया था उसे सेना में भर्ती होने के लिए। ओम पुरी की इस टिप्पणी के बाद पैनल में मौजूद सभी लोग उनकी बात पर बिगड़ जाते हैं। हालांकि ओम पुरी सेना की तारीफ भी करते नजर आएं।
[jwplayer qdqYVOTp-gkfBj45V]
READ ALSO: शहीद सैनिक पर ओम पुरी बोले- हमने कहा था सेना में जाने के लिए, भारतीय मुसलमानों को मत भड़काओ
Dear #OmPuri ji. Mai aapki bahut izzat karta hoon. Lekin kal tv per desh ke sainik ke baare mein aapki baat sunkar bahut DUKH hua. #VerySad
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 4, 2016
https://twitter.com/AskAnshul/status/782977581658144768
https://twitter.com/AviKhose/status/783030852385017856
#om puri gaddar he.
Indian soldiers Ka apmaan kiya he.
— sagar (broken heart) (@Sagar11Sk) October 3, 2016
@SirJadejaaaa @OmRajeshPuri has shamed d nation by his absurd remarks on Armed forces..I guess age has affected him badly #OmPuri @awasthis https://t.co/6XjjO9e2Yd
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) October 4, 2016
[jwplayer dyxTM1SB-gkfBj45V]