बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन उस वक्त जमकर भड़क गए जब उनकी तुलना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी से की गई। दरअसल, बिन्नी का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद निराशाजनक रहा, जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने बिन्नी की तुलना अभिषेक बच्चन से कर डाली, जिसके बाद जूनियर बच्चन ने यूजर को ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर उसकी बोलती बंद हो गई।

ट्विटर यूजर ने बिन्नी और अभिषेक की तुलना करते हुए कहा कि दोनों की पत्नियां सुंदर हैं, जबकि वे ऐसी सुंदर पत्नियों के लायक ही नहीं हैं और दोनों ने अपने बाप के दम पर ही अपना करियर बनाया। बॉबी देओल नाम के यूजर ने लिखा था, ‘स्टुअर्ट बिन्नी बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की कॉपी हैं। दोनों के पास सुंदर पत्नियां हैं, जबकि दोनों ही इसके लायक नहीं थे। फिल्मों/क्रिकेट में दोनों ने अपने पिता के दम पर एंट्री की। दोनों ही किसी काम के नहीं हैं।’

ट्विटर यूजर @aditaychopra का ट्वीट

इस ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने बेहद ही शानदार जवाब दिया। बच्चन ने कहा कि उनकी जगह पर रहने के बाद पता चल जाएगा कि उनकी क्या स्थिति है। बच्चन ने लिखा, ‘भाई, मेरे जूते पहनकर एक मील तो चलो। अगर तुम 10 कदम चलने में भी कामयाब हो गए तो मैं प्रभावित हो जाऊंगा। अपने ट्वीट से किसी को जज करके ये मत सोचो कि तुमने बहुत कुछ कर लिया। खुद के विकास में कुछ समय दो, दूसरों के बारे में मत सोचो। भगवान जानता है कि हम सबका क्या रास्ता है। जल्दी ठीक हो जाओ।’ बच्चन के इस ट्वीट ने यूजर को माफी मांगने पर मजबूर कर दिया। यूजर ने दोबार ट्वीट कर कहा, ‘मैंने जो कहा था वह केवल मजे के लिए कहा था। आप कूल लोगों में से एक हैं, यहां तक कि मैंने थिएटर में तेरा जादु चाल गया फिल्म देखी थी, मुझे आपके कपड़े पहनने का स्टाइल बहुत पसंद है। वह केवल एक मजाक था, मैं माफी मांगता हूं अगर आपको बुरा लगा है तो। मैं समझ सकता हूं कि आप और सचिन तेंदुलकर के बेटे के ऊपर क्या दबाव होगा, कोई साधारण व्यक्ति उसे सहन नहीं कर सकता। माफी मांगता हूं मैं।’