अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री के आलोचना करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट की। इस पोस्ट में पीएम मोदी के भावुक होने पर अरविंद केजरीवाल ने जमकर कटाक्ष किया। अरविंद के इसी कटाक्ष में मोदी समर्थक ट्विटर यूजर्स भड़क गए और शाम को ट्विटर पर आप पागल हैं ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड के साथ ट्विटर यूजर्स ने एक के एक हास्य और व्यंग्य रूपी ट्वीट किए। सरकार के नोट बंदी के फैसले के खिलाफ पूरे विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया। बुधवार को संसद के अंदर और बाहर दोनों तरफ विपक्ष ने विरोध जताया। विपक्ष जल्द ही भारत बंद बुलाने पर भी विचार कर रहा है। इसीके साथ सरकार विरोधी इसी अभियान में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल सबसे मुखर होकर बोल रहे हैं।

उन्होंने लिखा कि कल मेरे पास गुजरात से कुछ लोग आए। बोले कि जब भी मोदी जी किसी मुद्दे पर फँस जाते हैं तो रोने का नाटक करते हैं और अपनी जान को ख़तरा होने की बात कहते हैं। पिछले कुछ दिनों में नोटबंदी पर मोदी जी आज दूसरी बार रोए। और आज एक ही भाषण में तीन बार रोए। मोदी जी, आप ने पूरे देश का बेड़ा गरक कर दिया। सब लोग परेशान हैं। आपकी वजह से आज लोग रो रहे हैं, मर रहे हैं। हमें लोगों के आँसू पोंछने वाला और उनके दुःख दूर करने वाला PM चाहिए। रोज़ रोने वाला PM नहीं चाहिए।’ केजरीवाल के इस ट्वीट को पढ़कर उनको फॉलो करने वाले कई लोग भड़क गए। इससे पहेल केजरीवाल ये भी लिख चुके हैं। नोट नहीं पीएम बदलो।

https://twitter.com/AskAnshul/status/801471736881377280