भारत में ट्विटर यूजर्स की शुक्रवार (9 सितंबर) को दिन की शुरुआत कॉमेडियन कपिल शर्मा के ट्वीट को देखने के साथ हुई। लेकिन वे ट्वीट हंसाने वाले बिल्कुल नहीं थे। अपने दो ट्वीट में कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘अच्छे दिनों’ को लेकर सवाल किया था। उनके ट्वीट्स को देखकर उन्हें फॉलो कर रहे 60 लाख लोग भी कहां चुप रहने वाले थे। ज्यादातर लोगों ने कपिल के ट्वीट के प्रति अपने दिल की बात कही। यहां तक महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस ने भी उन्हें ट्वीट करके मामले की पूरी जानकारी मांगी। फणनवीस ने लिखा था, ‘कपिल भाई कृपया सारी जानकारी दें। मैंने MC, BMC को सख्त एक्शन लेने के लिए कह दिया है। हम दोषी को नहीं छोड़ेंगे।’ वहां कई लोग उनके समर्थन में थे और कई लोग उनके खिलाफ। कई लोगों ने उनपर ही रिश्वत देने का आरोप लगाया और कई ने तो उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) का एजेंट भी कह दिया। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी कपिल शर्मा के ट्वीट को अपने अकाउंट पर रीट्वीट किया था। वहीं बीएमसी देश का सबसे अमीर नगर निगम है। उसपर पहले भी कई बार रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं। कपिल शर्मा ने सुबह-सुबह दो ट्वीट करके पूरे मामले की जानकारी भी दी थी। कपिल शर्मा ने लिखा, ‘मैं पिछले पांच सालों से 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भर रहा हूं। लेकिन फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी (बृहन्मुम्बई महानगर पालिका) को पांच लाख रुपए घूस देनी पड़ रही है।’ वहीं दूसरे ट्वीट में कपिल शर्मा ने लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन @narendramodi?’

इसके बाद ट्वीट पर लोग कपिल से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं और राय भी दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘यह सब रिश्वत देने से पहले बताना चाहिए थे। सरकारी कर्मचारी को रिश्वत देना अपराध है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज, कपिल शर्मा ने सबके सामने अपना गुनाह कबूला है। सोच रहा हूं काश पुलिस इसे इकबालिया बयान के रूप में देखे।’

https://twitter.com/indiantweeter/status/774087821615206401

Read Also: घूस का आरोप लगा चुप हो गए कपिल शर्मा, तो क्या पब्लिसिटी स्टंट है नरेन्द्र मोदी को टैग कर किया गया ट्वीट

Kapil Sharma Tweets To PM Modi Complaining Of… by Jansatta