मुलायम सिंह यादव ने रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समाजवादी पार्टी के झगड़े के बारे में कहा है कि रामगोपाल यादव की ओर से बुलाया गया विशेष अधिवेशन फर्जी है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष वे ही हैं। दिल्‍ली में प्रेस कांफ्रेंस में उन्‍होंने कहा, ”रामगोपाल को अधिवेशन बुलाने का कोई अधिकार नहीं। वह पार्टी से छह साल के लिए बर्खास्‍त थे। वे अधिवेशन नहीं बुला सकते थे। पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मैं ही हूं। शिवपाल यादव राज्‍य अध्‍यक्ष हैं। अखिलेश यादव मुख्‍यमंत्री हैं।

https://twitter.com/RoflGandhi_/status/815072485737660417

विरोधी गुट की ओर से जो किया जा रहा है, वह वैधानिक नहीं हैं।” मुलायम के बयान से साफ हो गया कि वे पीछे नहीं हटें हैं। साथ ही उनके रुख में भी किसी तरह की नरमी नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि मुलायम सिंह चुनाव आयोग से रामगोपाल यादव की ओर से दिए गए दस्‍तावेजों की वैधानिकता की जांच के लिए कह सकते हैं। इसके बाद ट्विटर पर समाजवादी पार्टी ट्रेंड करने लगी। ट्विटर यूजर्स ने जमकर समाजवादी पार्टी पर चुटकी ली।

https://twitter.com/poonamsinha20/status/818164613879631878